आयकर विभाग के द्रमुक नेता ई वी वेलु से संबंधित ठिकानों पर छापे

By भाषा | Updated: March 25, 2021 18:55 IST2021-03-25T18:55:36+5:302021-03-25T18:55:36+5:30

Raids on targets related to the Income Tax Department's DMK leader EV Velu | आयकर विभाग के द्रमुक नेता ई वी वेलु से संबंधित ठिकानों पर छापे

आयकर विभाग के द्रमुक नेता ई वी वेलु से संबंधित ठिकानों पर छापे

चेन्नई, 25 मार्च आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में द्रमुक के एक प्रमुख नेता ई वी वेलु से संबंधित विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे।

द्रमुक ने छापेमारी को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' तथा सत्ता का 'दुरुपयोग' करार देते हुए इसकी निंदा की और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक तथा उसके गठबंधन साझेदार भाजपा को इसके लिये जिम्मेदार बताया।

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कर चोरी के मामले में छापेमारी आज सुबह शुरू हुई। राज्य के विपक्षी दल द्रमुक के एक प्रमुख नेता वेलु के कई ठिकानों पर छापे मारे गये। वेलु का संबंध तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले से है।

आयकर विभाग ने संकेत दिये कि छापे की कार्रवाई के बारे में आज एक बयान जारी किया जा सकता है।

द्रमुक के महासचिव दुरईमुरुगन ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने तिरुवन्नमलुई में वेलु के आवास तथा उसने संबंधित अन्य ठिकानों पर छापे मारे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के स्टालिन के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले दुरईमुरुगन ने यहां पत्रकारों से कहा कि ''द्रमुक इस छापेमारी को राजनीतिक रूप से प्रेरित मानती है। ''

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने एक कालेज समेत वेलु के एक अतिथि गृह पर भी छापेमारी की, जहां स्टालिन ठहरे हुए हैं। यह निंदनीय है।

दुरईमुरुगन ने कहा कि ये कार्रवाई द्रमुक का मनोबल नहीं गिरा सकती, उल्टा इससे केवल सहानुभूति तथा वोट हासिल होंगे।

द्रमुक नेता ने कहा कि अन्नाद्रमुक ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार के साथ मिलकर छापेमारी का षड़यंत्र रचा क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अपने सामने करारी हार दिखाई दे रही है।

दुरईमुरुगन ने छापेमारी को सत्ता का 'दुरुपयोग' और लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए इसकी निंदा की और कहा कि अन्नाद्रमुक तथा भाजपा उनकी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा पाएंगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और पिछले कई सप्ताह से आयकर विभाग के अधिकारी राज्य के राजनीतिक पदाधिकारियों सहित कई लोगों के यहां छापेमारी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on targets related to the Income Tax Department's DMK leader EV Velu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे