महिला सरपंच की संपत्तियों पर छापेमारी, 11 करोड़ रुपये मूल्य की आय से अधिक संपत्तियों का पता चला

By भाषा | Updated: August 31, 2021 21:45 IST2021-08-31T21:45:49+5:302021-08-31T21:45:49+5:30

Raids on properties of woman sarpanch, disproportionate assets worth Rs 11 crore found | महिला सरपंच की संपत्तियों पर छापेमारी, 11 करोड़ रुपये मूल्य की आय से अधिक संपत्तियों का पता चला

महिला सरपंच की संपत्तियों पर छापेमारी, 11 करोड़ रुपये मूल्य की आय से अधिक संपत्तियों का पता चला

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला सरपंच के स्वामित्व वाली विभिन्न संपत्तियों पर छापेमारी की और दो बंगलों, 30 वाहनों सहित 11 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लोकायुक्त, रीवा के विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र वर्मा ने बताया कि बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह की संपत्तियों पर दिन के दौरान छापेमारी की गई और अब तक 11 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की संपत्तियों का पता चला है। अधिकारी ने कहा कि छापेमारी अभी भी चल रही है तथा अभी और संपत्तियों का पता चलने की संभावना है। वर्मा ने कहा कि बिना हिसाब की संपत्तियों में दो करोड़ रुपये मूल्य के स्विमिंग पूल के साथ एक महलनुमा बंगला, 1.5 करोड़ रुपये का एक और घर, 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 3.50 लाख रुपये की नकदी और 12.53 लाख रुपये की बैंक जमा और बीमा पॉलिसियां शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा 36 भूखंडों के दस्तावेज भी बरामद किए गए, जिनमें से 12 भूखंडों की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त ने दो स्टोन क्रशर, एक मिक्सर मशीन, 30 अन्य वाहन और सात करोड़ रुपये मूल्य की अन्य मशीनरी भी बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on properties of woman sarpanch, disproportionate assets worth Rs 11 crore found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rajendra Verma