बेनामी संपत्ति मामले में चंडीगढ़ की दवा कंपनी के परिसरों में छापेमारी, 4.29 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:30 IST2020-12-16T22:30:21+5:302020-12-16T22:30:21+5:30

Raids on premises of pharmaceutical company of Chandigarh in benami property case, cash seizure of Rs 4.29 crore | बेनामी संपत्ति मामले में चंडीगढ़ की दवा कंपनी के परिसरों में छापेमारी, 4.29 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

बेनामी संपत्ति मामले में चंडीगढ़ की दवा कंपनी के परिसरों में छापेमारी, 4.29 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर आयकर विभाग ने चंडीगढ़ स्थित एक सूचीबद्ध दवा कंपनी और उससे संबंधित पक्षों के चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई में फैले कुल 11 परिसरों में छापेमारी की तथा इसमें 4.29 करोड़ रुपये नकद राशि और 2.21 करोड़ रुपये के आभूषणों को जब्त किए।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसके मुताबिक आयकर विभाग ने यह कार्रवाई 13 जनवरी को की थी।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''अभी तक 4.29 करोड़ रुपये की नकदी और 2.21 करोड़ रुपये के मूल्य के आभूषण जब्त किये जा चुके हैं। तीन लॉकरों पर भी रोक लगा दी गई है। ''

आरोप है कि दवा कंपनी ने अन्य कंपनियों के साथ मिलकर इंदौर में एक बेनामी कंपनी के नाम पर 117 एकड़ बेनामी जमीन खरीदी थी।

बयान में कहा गया है, ''छापेमारी के दौरान पर्याप्त सबूत मिले, जो स्पष्ट रूप से स्थापित करते हैं कि बेनामी कंपनी की कोई वास्तविक व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। बेनामी कंपनी के सभी डमी निदेशकों और शेयरधारकों ने भी अपने संबंधित बयानों में स्वीकार किया है कि कंपनी एक शेल कंपनी थी, जिसकी कोई वास्तविक व्यावसायिक गतिविधि नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on premises of pharmaceutical company of Chandigarh in benami property case, cash seizure of Rs 4.29 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे