अवैध रेत खनन के खिलाफ गिरिडीह में छापेमारी, बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त, पांच लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 23, 2020 16:10 IST2020-11-23T16:10:14+5:302020-11-23T16:10:14+5:30

अवैध रेत खनन के खिलाफ गिरिडीह में छापेमारी, बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त, पांच लोग गिरफ्तार
गिरिडीह (झारखंड), 23 नवंबर झारखंड के गिरिडीह जिले में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को बालू से लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर आज पचम्बा और मुफस्सिल थाना पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी के साथ सिहोडीह में उसरी नदी में छापा मारकर बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए।
अहमद ने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां हो रहे अवैध खनन के कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ ही नदी पर बने पुल के खंभों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग ने पुल के पास किसी भी तरह के खनन को प्रतिबंधित कर रखा है जिसके बाबजूद यहां खुलेआम उत्खनन हो रहा था।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।