दिल्ली से 13 लाख रुपया लेकर फरार निजी कर्मचारियों के गिरिडीह स्थित घर पर छापा
By भाषा | Updated: June 2, 2021 00:24 IST2021-06-02T00:24:21+5:302021-06-02T00:24:21+5:30

दिल्ली से 13 लाख रुपया लेकर फरार निजी कर्मचारियों के गिरिडीह स्थित घर पर छापा
गिरिडीह, एक जून दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स की एक दूकान से बैंक में जमा करने के लिए मिले 13 लाख, 10 हजार रुपये लेकर फरार हुए झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले दो कर्मचारियों के घर पर यहां आज दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की और उनके घर से चार लाख, 48 हजार, 500 रुपये नकद बरामद कर लिये।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि दिल्ली पुलिस की यहां आयी टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने दिल्ली से फरार इन दोनों कर्मचारियों के डुमरी स्थित घर पर दबिश दी जहां से नकदी बरामद हुई।
हालांकि दोनों कर्मचारी फरार हैं और उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है ।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक रेणु ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारों निवासी अजय पंडित और बबलू रवानी दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र के विनोद पटवारी की कोल्डड्रिंक की दूकान में वर्षों से कार्यरत थे।
उन्होंने बताया कि विनोद ने इन दोनों युवकों को 13 लाख 10 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिया था लेकिन ये दोनों बैंक में रुपये नहीं जमा कर दिल्ली से फरार हो गये ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के केशवपुरम् थाना में 20 मई को इन दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और आज उनके घरों पर छापा मारकर चार लाख 48 हजार 500रुपये बरामद कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।