देहरादून में 16 दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल
By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:17 IST2021-12-04T22:17:16+5:302021-12-04T22:17:16+5:30

देहरादून में 16 दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल
देहरादून, चार दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ पर आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी की यह रैली उस वक्त होने जा रही है जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि अपने देहरादून प्रवास के दौरान राहुल गांधी कई पूर्व सैन्यकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे।
राज्य में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।