पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह बढ़ने को लेकर राहुल का कटाक्ष: ‘जेबकतरों से सावधान’

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:30 IST2021-11-01T22:30:14+5:302021-11-01T22:30:14+5:30

Rahul takes a dig at hike in excise duty collection on petroleum products: 'Beware of pickpockets' | पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह बढ़ने को लेकर राहुल का कटाक्ष: ‘जेबकतरों से सावधान’

पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह बढ़ने को लेकर राहुल का कटाक्ष: ‘जेबकतरों से सावधान’

नयी दिल्ली, एक नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जेबकतरों से सावधान’ रहें।

उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में बढ़ोतरी से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जेबकतरों से सावधान!’’

गौरतलब है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यदि कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है।

वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था।

यह अप्रैल-सितंबर, 2019 के 95,930 करोड़ रुपये के आंकड़े से 79 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul takes a dig at hike in excise duty collection on petroleum products: 'Beware of pickpockets'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे