राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा संपन्न, राजम्मा से मिले

By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:06 IST2021-08-17T23:06:10+5:302021-08-17T23:06:10+5:30

Rahul Gandhi's two-day visit to Wayanad concludes, meets Rajamma | राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा संपन्न, राजम्मा से मिले

राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा संपन्न, राजम्मा से मिले

‘‘वह मेरा बेटा है। वह मेरे सामने पैदा हुआ था। आपके उसे देखने से पहले मैंने उसे देखा था।’’ ये बातें राहुल गांधी के जन्म के समय उनकी देखभाल करने वाली नर्स राजम्मा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता के सुरक्षाकर्मियों से कहीं। राजम्मा उन नर्सों में से एक हैं जिन्होंने दिल्ली स्थित होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को राहुल गांधी के जन्म के समय उनकी देखरेख की थी।वह यहां सड़क किनारे अपने घर के बाहर वायनाड के सांसद गांधी से मिलने का इंतजार करती नजर आईं। कांग्रेस नेता के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करने का राजम्मा का वीडियो कांग्रेस की केरल इकाई ने ट्विटर पर साझा किया। राजम्मा ने गांधी को मिठाई का डिब्बा दिया और उनकी मां तथा बहन का हालचाल पूछा। वह सुरक्षाकर्मियों से गर्व के साथ यह कहती दिखीं कि उनसे पहले गांधी को उन्होंने देखा था। उन्होंने गांधी से कहा, ‘‘मुझे आपको मिठाई देने की अनुमति किसी ने नहीं दी। यह मेरा घर है। आपकी सुरक्षा करनेवाले कहां हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं...वह (गांधी) मेरा बेटा है। वह मेरे सामने पैदा हुआ था। आपके देखने से पहले मैंने उसे देखा था।’’ अपनी दो दिवसीय वायनाड यात्रा के दूसरे दिन गांधी उन छात्रों से मिले जिन्होंने बारहवीं कक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और उनका अभिनंदन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi's two-day visit to Wayanad concludes, meets Rajamma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे