मणिपुर पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- "प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है"

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 22, 2023 16:55 IST2023-06-22T16:54:11+5:302023-06-22T16:55:08+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मणिपुर में झड़पों पर राजनीतिक स्पेक्ट्रम पर केंद्र की पहली पहुंच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया।

Rahul Gandhi's swipe on Centre's all-party meet on Manipur | मणिपुर पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- "प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है"

(फाइल फोटो)

Highlightsउन्होंने कहा कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं।पीएम मोदी 24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं।अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मणिपुर में झड़पों पर राजनीतिक स्पेक्ट्रम पर केंद्र की पहली पहुंच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं क्योंकि यह उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। पीएम मोदी 24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं! साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।" इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

शाह ने पिछले महीने हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा किया था और हिंसा को समाप्त करने के लिए मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें की थीं। हालांकि, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। 

अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार हिंसा भड़क उठी। तब से अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

Web Title: Rahul Gandhi's swipe on Centre's all-party meet on Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे