राफेल सौदे पर राहुल गांधी के 'झूठ' का पर्दाफाश हो गया: स्मृति ईरानी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 17, 2018 03:53 PM2018-12-17T15:53:12+5:302018-12-17T15:53:12+5:30

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि फ्रांस से 36 विमान खरीदने का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है और साथ ही इस सौदे के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दायर सभी याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था।

Rahul Gandhi's 'lies' exposed on Raphael deal: Smriti Irani | राफेल सौदे पर राहुल गांधी के 'झूठ' का पर्दाफाश हो गया: स्मृति ईरानी

राफेल सौदे पर राहुल गांधी के 'झूठ' का पर्दाफाश हो गया: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी कांग्रेस पर देश के सैन्य प्रतिष्ठान को बदनाम करने की कोशिश का सोमवार को आरोप लगाया और कहा कि राफेल सौदे पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के “झूठ” का पर्दाफाश हो गया। 

ईरानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खेलने का प्रयास कर रही है और लोगों को भ्रमित करने के लिए ‘‘झूठ’’ फैला रही है। 

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने न सिर्फ झूठ बोला है बल्कि भारतीय वायु सेना एवं सैन्य प्रतिष्ठान को बदनाम करने की भी कोशिश की। कांग्रेस ने हमारे बलों को मजबूत किए जाने के रास्ते में आने का प्रयास किया है। 

ईरानी ने कहा, “कांग्रेस और उसकी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के झूठ उजागर हो गए हैं। राहुल गांधी को अपनी सूचना के स्रोत का खुलासा करना चाहिए।” 

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि फ्रांस से 36 विमान खरीदने का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है और साथ ही इस सौदे के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दायर सभी याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था।
 

Web Title: Rahul Gandhi's 'lies' exposed on Raphael deal: Smriti Irani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे