गुजरात उच्च न्यायालय से मिले झटके के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई, कहा- 'चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए...'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 7, 2023 04:19 PM2023-07-07T16:19:46+5:302023-07-07T16:22:06+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि वह हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं और इसके लिए आगे भी लड़ते रहेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं, यह सच्चाई है। चाहे मुझे सदस्यता मिले या न मिले मैं अपना काम करूंगा।

Rahul Gandhi's first reaction after Gujarat High Court setback Modi surname case | गुजरात उच्च न्यायालय से मिले झटके के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई, कहा- 'चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए...'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आईकहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं पार्लियामेंट से अंदर हूं या बाहर हूंकहा- चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा

नई दिल्ली: गुजरात उच्च न्यायालय से "मोदी उपनाम" वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में मिले झटके के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा है कि मुझे पूरे जीवन के लिए अयोग्य करार दे दिया जाए, चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। दरअसल गुजरात उच्च न्यायालय ने  राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी उनकी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। 

राहुल गांधी ने कहा कि  वह हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं और इसके लिए आगे भी लड़ते रहेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं, यह सच्चाई है। चाहे मुझे सदस्यता मिले या न मिले मैं अपना काम करूंगा। उन्होंने कहा कि  चाहे यह मुझे अस्थायी तौर पर डिसक्वॉलीफाई कर दें तो भी मैं अपना काम करूंगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं पार्लियामेंट से अंदर हूं या बाहर हूं।  मैं अपनी तपस्या करता रहूंगा। अयोग्य होने की क्या बात है, मुझे पूरे जीवन के लिए अयोग्य करार दे दिया जाए, चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "राहुल गांधी जी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए।"

दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं। बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसी टिप्पणी पहली बार नहीं की है। वह बार-बार ऐसा करते हैं और माफी मांगने से भी इनकार कर देते हैं। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि गुजरात हाई कोर्ट का आज का निर्णय स्वागत योग्य है।

Web Title: Rahul Gandhi's first reaction after Gujarat High Court setback Modi surname case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे