VIDEO: राहुल गांधी का अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ा गंभीर आरोप, बोले- '.....कांग्रेस नेता भाजपा से मिले हुए हैं'

By रुस्तम राणा | Updated: March 8, 2025 20:26 IST2025-03-08T20:04:37+5:302025-03-08T20:26:40+5:30

अपनी पार्टी और खुद पर आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, गुजरात अटक गया है, उसे रास्ता नहीं दिख रहा है, गुजरात आगे बढ़ना चाहता है। मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और मैं कह रहा हूं कि गुजरात की कांग्रेस पार्टी उसे रास्ता दिखाने में असमर्थ है।

Rahul Gandhi's explosive charge 'Some Congress leaders working for BJP, can kill 30-40' | VIDEO: राहुल गांधी का अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ा गंभीर आरोप, बोले- '.....कांग्रेस नेता भाजपा से मिले हुए हैं'

VIDEO: राहुल गांधी का अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ा गंभीर आरोप, बोले- '.....कांग्रेस नेता भाजपा से मिले हुए हैं'

Highlightsराहुल गांधी ने शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाइस दौरान कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टियों के लीडर्स पर गंभीर आरोप लगाएकहा- गुजरात ने हमसे 30 सालों में जो अपेक्षाएं की हैं, हम उन्हें पूरा करने में असमर्थ हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव हार रही है, क्योंकि वह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो तरह के कार्यकर्ता हैं और पार्टी में कुछ लोग भाजपा के साथ काम कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वह ऐसे 30-40 नेताओं को बर्खास्त कर देंगे। 

उन्होंने कहा, "गुजरात का नेतृत्व, गुजरात के कार्यकर्ता, गुजरात के जिला अध्यक्ष (कांग्रेस), ब्लॉक अध्यक्ष, इनमें दो तरह के लोग हैं, विभाजन है। एक, जो लोगों के साथ खड़ा है, लोगों के लिए लड़ता है, लोगों का सम्मान करता है और उसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है और दूसरा वह जो लोगों से कटा हुआ है, दूर बैठता है, लोगों का सम्मान नहीं करता और उनमें से आधे लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं, जब तक हम इन दोनों को स्पष्ट रूप से अलग नहीं करते, गुजरात के लोग हम पर विश्वास नहीं कर सकते।"

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष अहमदाबाद में कांग्रेस द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पिछले 30 सालों में राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए गांधी ने कहा, "हमें यहां सत्ता में आए हुए करीब 30 साल हो गए हैं। जब भी मैं यहां आता हूं, 2007, 2012, 2017, 2022, 2027 के विधानसभा चुनावों पर चर्चा होती है...लेकिन सवाल चुनावों का नहीं है। गुजरात के लोग हमें तब तक चुनाव नहीं जिताएंगे, जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करते...जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करते, हमें गुजरात के लोगों से सत्ता में लाने के लिए भी नहीं कहना चाहिए। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन हम ऐसा करेंगे, गुजरात के लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देंगे।" 

अपनी पार्टी और खुद पर आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए गांधी ने कहा, "गुजरात अटक गया है, उसे रास्ता नहीं दिख रहा है, गुजरात आगे बढ़ना चाहता है। मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और मैं कह रहा हूं कि गुजरात की कांग्रेस पार्टी उसे रास्ता दिखाने में असमर्थ है, और मैं शर्म से नहीं बोल रहा हूं, मैं डर से नहीं बोल रहा हूं, मैं आपके सामने यह रखना चाहता हूं कि चाहे हमारे कार्यकर्ता हों, चाहे राहुल गांधी हों, चाहे हमारे महासचिव हों, चाहे हमारे पीसीसी अध्यक्ष हों, हम गुजरात को रास्ता दिखाने में असमर्थ हैं। आज तक, गुजरात ने हमसे, मुझसे, हमारे पीसीसी अध्यक्ष से, हमारे प्रभारी से पिछले 30 सालों में जो अपेक्षाएं की हैं, हम उन्हें पूरा करने में असमर्थ हैं..."

Web Title: Rahul Gandhi's explosive charge 'Some Congress leaders working for BJP, can kill 30-40'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे