राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई, कांग्रेस पार्टी ने मनाया बेरोजगारी दिवस

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 17, 2021 14:29 IST2021-09-17T12:40:47+5:302021-09-17T14:29:12+5:30

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71 वें जन्मदिन पर बधाई दी, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस ने 17 सितंबर को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया ।

rahul gandhis curt birthday wish for modi ji as congress marks unemployment | राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई, कांग्रेस पार्टी ने मनाया बेरोजगारी दिवस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपीएम मोदी के जन्मदिन पर राहुल गांधी ने दी बधाईकांग्रेस ने 17 सिंतबर को मनाया बेरोजगारी दिवस कांग्रेस श्रीनिवास बी वी ने कहा - देश का युवा आज सड़कों पर है

दिल्ली :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71 वें जन्मदिन पर बधाई दी, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस ने 17 सितंबर को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया । राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि  "जन्मदिन मुबारक हो, मोदी जी " । 

भारतीय युवा कांग्रेस ने इस दिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया । इस दिन कांग्रेस की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है । भारतीय युवा कांग्रेस का दावा है कि देश में बेरोजगारी दर महज एक साल में 2.4 फीसदी से बढ़कर 10.3 फीसदी हो गई है ।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा, "देश का युवा आज सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है ।" मोदी सरकार साल में 2 करोड़ नौकरियां देने के बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई लेकिन आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह खामोश है । उन्होंने कहा कि 'सरकार बस झूठा प्रचार करके अपनी ब्रांडिंग में व्यस्त है' । 

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि पूरे भारत में बेरोजगारी की दर बढ़ गई है क्योंकि मोदी सरकार ने अपने 'दोस्तों' को लाभ पहुंचाने के लिए अन्य व्यवसायों पर "हमला" किया है । पार्टी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "मोदी सरकार की नीति ने बेरोजगारी बढ़ाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है ।"

कांग्रेस ने एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया गया कि कोरोनावायरस महामारी की अवधि के दौरान 'फर्जी समाचार' का प्रसार बढ़ गया क्योंकि मोदी सरकार की ऐसी नियत थी । कांग्रेस ने मोदी के जन्मदिन पर लिखा, "जब आपके पास अपनी उपलब्धियों के लिए दिखाने के लिए कुछ नहीं है, तो आपको कुछ करना होगा।"
 

Web Title: rahul gandhis curt birthday wish for modi ji as congress marks unemployment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे