बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस की राजनीति, थूको और भागो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 19, 2018 18:46 IST2018-05-19T18:46:16+5:302018-05-19T18:46:16+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सरकार बनाने को लेकर शुरू हुआ घमासान आज थम गया है। आज विधानसभा में बी एस येदियुरप्पा ने बहुमत परीक्षण के पहले ही भाषण देते हुए इस्तीफा दे दिया है।

Rahul Gandhi's claims that Congress defeated BJP is laughable says Prakash Javadekar | बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस की राजनीति, थूको और भागो

बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस की राजनीति, थूको और भागो

  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सरकार बनाने को लेकर शुरू हुआ घमासान आज थम गया है। आज विधानसभा में बी एस येदियुरप्पा ने बहुमत परीक्षण के पहले ही भाषण देते हुए इस्तीफा दे दिया है। अब उन्होंने राज्यपाल को अपना  इस्तीफा सौंप दिया है, इसके साथ ही कर्नाटक के 'नाटक' का अंत हो गया। बी एस येदियुरप्पा ढाई दिन के लिए सीएम बने। इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस करके कहा है कि बीजेपी देश की हर चीज पर आक्रमण कर रही है, बीजेपी मीडिया पर भी हमला कर रही है। लेकिन सौभाग्य की बात है कि कुछ पत्रकार बीजेपी से डर नहीं रहे हैं । ऐसे में उने बयानों का बीजेपी ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर नेता ने कहा है कि येदियुरप्पा ने उच्च लोकतांत्रिक परंपरा का पालन किया है। 


चुनावों में बीजेपी की जीत हुई और कांग्रेस की बुरी हार हुई है। उन्होंने कहा है कि  कांग्रेस और जेडीएस में चुनावों के दौरान लड़ाई हुई, राहुल गांधी ने पूर्व पीएम देवगौड़ा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को दबाने का कार्य कांग्रेस ने किया, आपातकाल में क्या हुआ सब जानते हैं। ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा है कि जीतने पर ईवीएम अच्छा हो जाता है, नहीं तो ईवीएम भी बुरा है। इ्तना ही नहीं राज्यपाल कांग्रेस के हिसाब से चले तो अच्छे, नहीं तो बुरे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति तो थूको और भागो वाली है।

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के अलावा और कोई काम नहीं करती है।2G, CWG, जीजा जी स्कैम कांग्रेस के राज में हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार को जीत मानकर जश्न मनाती है।


राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीधे तौर पर विधायकों को खरीदने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं लेकिन वो सीधे भ्रष्टाचार में शामिल हैं। मैं कर्नाटक की जनता, एचडी देवगौड़ा और जेडीएस का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने लोकतंत्र पर आक्रमण को रोक दिया।

Web Title: Rahul Gandhi's claims that Congress defeated BJP is laughable says Prakash Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे