राहुल गांधी ने उबर ड्राइवर से की बात, प्रवासी मजदूरों के बाद सुनी कैब ड्राइवर्स की समस्याएं
By सुमित राय | Updated: May 25, 2020 15:29 IST2020-05-25T15:27:10+5:302020-05-25T15:29:11+5:30
राहुल गांधी ने दिल्ली प्रवासी मजदूरों से मुलाकात के बाद एक उबर ड्राइवर से बातचीत की है और कैब ड्राइवर्स की समस्याओं को जाना है।

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर उबर ड्राइवर से बीतचीत के बाद फोटो शेयर की है। (फोटो सोर्स- राहुल गांधी इंस्टाग्राम)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैब सर्विस उबर के एक ड्राइवर से बात की है। हालांकि राहुल गांधी और उबर ड्राइवर परमानंद के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह उबर ड्राइवर से बात कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 16 मई को दिल्ली के सुखदेव विहार में फ्लाईओवर के पास लॉकडाउन के दौरान फंसे कुछ प्रवासी मजदूरों से बातचीत की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रवासियों से बातचीत की एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की थी।
राहुल गांधी ने जो फोटोज शेयर की है, जो एक स्टैंडअलोन की दुकान के पास क्लिक की गई। इसकमें राहुल गांधी और उबर ड्राइवर सड़क पर कुर्सियों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। राहुल ने स्नीकर्स के साथ एक सफेद कुर्ता पायजामा पहना है।
राहुल ने फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिल्ली के एक उबर ड्राइवर परमानंद के साथ आज सुबह एक अद्भुत बातचीत हुई, जिसमें उनकी समस्याओं के बारे में और उनके जैसे कई अन्य लोगों के बारे में बात की जो समस्या का सामना कर रहे हैं।"
बता दें कि मल्टीनेशनल कैब सर्विस कंपनी उबर ने पिछले कुछ हफ्तों में हजारों लोगों को नौकरियों निकाल दिया है, क्योंकि कोरोनो वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण सर्विस बंद दी। दिल्ली में लगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद पिछले हफ्ते कैब सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं।