बिहार में 17 अगस्त से राहुल गांधी शुरू करेंगे 'वोटर अधिकार यात्रा', बोले- "वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2025 12:06 IST2025-08-14T12:03:59+5:302025-08-14T12:06:00+5:30

Rahul Gandhi: गांधी बिहार में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ मिलकर 17 अगस्त से चुनावी राज्य भर में एसआईआर के खिलाफ और "वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई" के लिए 'मतदाता अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे।

Rahul Gandhi will start Voter Rights Yatra in Bihar from August 17 said Direct fight against vote theft | बिहार में 17 अगस्त से राहुल गांधी शुरू करेंगे 'वोटर अधिकार यात्रा', बोले- "वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई"

बिहार में 17 अगस्त से राहुल गांधी शुरू करेंगे 'वोटर अधिकार यात्रा', बोले- "वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई"

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17 अगस्त को वह अपनी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के जरिये कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ बिहार की धरती से सीधी लड़ाई शुरू करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, "17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।"

उन्होंने कहा, "हम पूरे देश में साफ-सुथरी मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान - हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो।" राहुल गांधी ने कहा, "अब की बार, वोट चोरों की हार - जनता की जीत, संविधान की जीत।"

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे।

सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं। 

Web Title: Rahul Gandhi will start Voter Rights Yatra in Bihar from August 17 said Direct fight against vote theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे