अमेठी के हर घर को सैनिटाइज कराएंगे राहुल गांधी

By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:40 IST2021-05-25T16:40:02+5:302021-05-25T16:40:02+5:30

Rahul Gandhi will sanitize every house in Amethi | अमेठी के हर घर को सैनिटाइज कराएंगे राहुल गांधी

अमेठी के हर घर को सैनिटाइज कराएंगे राहुल गांधी

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 25 मई अर्से तक अमेठी से सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जिले के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर घर को सैनिटाइज कराएंगे।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने मंगलवार को बताया कि अमेठीवासियों को किसी भी तरह की मेडिकल समस्या न होने पाए, इसके लिए राहुल गांधी क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज कराएंगे।

सिंघल ने बताया कि इसके लिए 10 हजार लीटर सैनीटाईजर जल्द ही अमेठी भेजा जाएगा और सैनिटाइजेशन कार्य के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है

उन्होंने बताया कि राहुल इससे पहले 21 मई को पांच ऑक्सीजन सांद्रक और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेज चुके हैं वहीं आज 15 सांद्रक भेजे हैं।

गौरतलब है कि अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। राहुल अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi will sanitize every house in Amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे