मां सोनिया के साथ गोवा के इस गांव में नए साल का जश्न मनाएंगे राहुल गांधी

By IANS | Updated: December 31, 2017 14:52 IST2017-12-31T14:44:28+5:302017-12-31T14:52:57+5:30

राहुल गांधी एक निजी उड़ान से गोवा पहुंचे और दक्षिण गोवा के तटीय गांव वरका में मां के पास एक-साथ नए साल का जश्न मनाएंगे।

rahul gandhi will celebrate new year 2018 with sonia gandi in goa | मां सोनिया के साथ गोवा के इस गांव में नए साल का जश्न मनाएंगे राहुल गांधी

rahul gandhi and sonia gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा पहुंचे हैं। पार्टी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नव नियुक्त पार्टी अध्यक्ष शनिवार देर रात गोवा पहुंचे और अगले कुछ दिनों तक उनके यहीं रहने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी एक निजी उड़ान से यहां पहुंचे। वह दक्षिण गोवा के तटीय गांव वरका में मां के पास एक-साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। चूंकि यह यात्रा निजी है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष की इस दौरान किसी भी पार्टी अधिकारी से मुलाकात की संभावना नहीं है।

सोनिया गांधी 27 दिसंबर को गोवा पहुंची थीं। दिवंगत कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पांच सितारा रिजॉर्ट में सोनिया गांधी की साइकिल चलाते हुए तस्वीर साझा की थी, जो वायरल हुई थी। साइकिल चलाते हुए अचानक सोनिया गांधी को गोवा के एक बीच पर लोग ने देखा तो हैरान रह गए और सोनिया के साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई थी। 

करीब 20 सालों तक कांग्रेस पर राज करने वाली सोनिया गांधी ने इसी महीने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद राहुल राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद की कमान संभाली।

Web Title: rahul gandhi will celebrate new year 2018 with sonia gandi in goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे