राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ जम्मू कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन, जानें क्या है इसकी मान्यता?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2023 01:10 PM2023-01-31T13:10:25+5:302023-01-31T13:15:34+5:30

अधिकारियों ने कहा कि दोनों भाई-बहन ने माता खीर भवानी के नाम से प्रसिद्ध राज्ञा देवी के मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी थे।

Rahul Gandhi visited the Kheer Bhawani temple of Jammu and Kashmir with sister Priyanka know what is its belief? | राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ जम्मू कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन, जानें क्या है इसकी मान्यता?

राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ जम्मू कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन, जानें क्या है इसकी मान्यता?

Highlightsराहुल-प्रियंका श्रीनगर से मध्य कश्मीर के जिले में तुल्लामुला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे।दोनों भाई-बहन ने माता खीर भवानी के नाम से प्रसिद्ध राज्ञा देवी के मंदिर में दर्शन किए।

श्रीनगरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में मंगलवार को प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल-प्रियंका श्रीनगर से 28 किलोमीटर दूर मध्य कश्मीर के जिले में तुल्लामुला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों भाई-बहन ने माता खीर भवानी के नाम से प्रसिद्ध राज्ञा देवी के मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी थे।

क्या है इस मंदिर की मान्यता?

इस मंदिर की कश्मीर पंडितों में काफी मान्यता है, जिनका मानना है कि मंदिर के नीचे मौजूद कुंड के पानी का रंग घाटी में मौजूदा स्थिति का संकेत देता है। कुंड के पानी के अधिकतर रंग का कोई विशेष महत्व नहीं होता है लेकिन पानी का रंग काला या गहरा हो जाना कश्मीर के लिए बुरे समय का संकेत माना जाता है। 

Web Title: Rahul Gandhi visited the Kheer Bhawani temple of Jammu and Kashmir with sister Priyanka know what is its belief?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे