बैंक घोटालों को लेकर राहुल सहित पूरी पार्टी का मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार ही साझीदार है

By शीलेष शर्मा | Updated: February 13, 2022 18:44 IST2022-02-13T18:43:22+5:302022-02-13T18:44:35+5:30

कांग्रेस का आरोप है कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगो और बैंकों के साथ घोटाले करने वालों की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं है। राहुल गांधी ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi Targets PM Modi over Bank fraud | बैंक घोटालों को लेकर राहुल सहित पूरी पार्टी का मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार ही साझीदार है

बैंक घोटालों को लेकर राहुल सहित पूरी पार्टी का मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार ही साझीदार है

Highlightsमोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ़्रॉड हो चुके हैं: राहुल गांधीलिखा- लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं

नई दिल्ली: गुजरात के एक व्यवसाई द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ की गयी धोखाधड़ी के खुलासे के बाद, चुनावी माहौल में राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर बैंक घोटालों को लेकर हमला तेज़ कर दिया है। 

राहुल ने इन घोटालों को लेकर ट्वीट किया "मोदी काल में अब तक पांच लाख पैतीस हज़ार करोड़ के बैंक घोटाले हो चुके हैं। पिछत्तर सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई। लूट और धोके के ये दिन सिर्फ मोदी के मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं। हैश टैग लगा कर राहुल ने सवाल खड़ा किया किसके अच्छे दिन। " 

इधर कांग्रेस पार्टी ने दस्तावेजी सबूत पेश करते हुए आरोप लगाया कि पिछले सात वर्षों में एनपीए की रकम में इक्कीस लाख करोड़ का इजाफा हुआ है जिसे मोदी सरकार ने आठ लाख स्त्रेह हजार करोड़ की राशि बट्टे खाते में दाल कर सभी घोटाओं को दफन कर दिया। 
 
कांग्रेस ने इशारा किया की एसबीआई से बाइस हजार आठ सो बयालीस करोड़ रूपए का घोटाला क्या मोदी सरकार की सहमति के बिना संभव हो सकता है। 

कांग्रेस का यह भी आरोप था की ऊंचे पदों पर बैठे लोगो और बैंकों के साथ घोटाले करने वालों की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं है। इतने घोटालों से लगता है की इनमें खुद चौकीदार ही साझीदार है।

Web Title: Rahul Gandhi Targets PM Modi over Bank fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे