बैंक घोटालों को लेकर राहुल सहित पूरी पार्टी का मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार ही साझीदार है
By शीलेष शर्मा | Updated: February 13, 2022 18:44 IST2022-02-13T18:43:22+5:302022-02-13T18:44:35+5:30
कांग्रेस का आरोप है कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगो और बैंकों के साथ घोटाले करने वालों की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं है। राहुल गांधी ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

बैंक घोटालों को लेकर राहुल सहित पूरी पार्टी का मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार ही साझीदार है
नई दिल्ली: गुजरात के एक व्यवसाई द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ की गयी धोखाधड़ी के खुलासे के बाद, चुनावी माहौल में राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर बैंक घोटालों को लेकर हमला तेज़ कर दिया है।
राहुल ने इन घोटालों को लेकर ट्वीट किया "मोदी काल में अब तक पांच लाख पैतीस हज़ार करोड़ के बैंक घोटाले हो चुके हैं। पिछत्तर सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई। लूट और धोके के ये दिन सिर्फ मोदी के मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं। हैश टैग लगा कर राहुल ने सवाल खड़ा किया किसके अच्छे दिन। "
मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ़्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2022
लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।#KiskeAccheDin
इधर कांग्रेस पार्टी ने दस्तावेजी सबूत पेश करते हुए आरोप लगाया कि पिछले सात वर्षों में एनपीए की रकम में इक्कीस लाख करोड़ का इजाफा हुआ है जिसे मोदी सरकार ने आठ लाख स्त्रेह हजार करोड़ की राशि बट्टे खाते में दाल कर सभी घोटाओं को दफन कर दिया।
कांग्रेस ने इशारा किया की एसबीआई से बाइस हजार आठ सो बयालीस करोड़ रूपए का घोटाला क्या मोदी सरकार की सहमति के बिना संभव हो सकता है।
कांग्रेस का यह भी आरोप था की ऊंचे पदों पर बैठे लोगो और बैंकों के साथ घोटाले करने वालों की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं है। इतने घोटालों से लगता है की इनमें खुद चौकीदार ही साझीदार है।