राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- UPA के समय भारत में प्रधानमंत्री था, आज राजा है

By मनाली रस्तोगी | Published: February 5, 2022 04:58 PM2022-02-05T16:58:07+5:302022-02-05T17:31:02+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Rahul Gandhi targeted PM Modi, said there was a Prime Minister in India at the time of UPA, today he is the king | राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- UPA के समय भारत में प्रधानमंत्री था, आज राजा है

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- UPA के समय भारत में प्रधानमंत्री था, आज राजा है

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधाउन्होंने कहा कि पहले यूपीए सरकार के समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी रैली के दौरान कहा कि पहले यूपीए सरकार के समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है। प्रधानमंत्री सुनता है, उनके दरवाजे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे। आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं। राजा मजदूर, किसान से बात नहीं करता। राजा ना सुनेगा ना बात करेगा। राजा सिर्फ निर्णय लेगा।

अपनी बात को जारी रखते हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा कि डॉ मनमोहन सिंह का समय 'गोल्डन पीरियड' क्यों था। वह गोल्डन पीरियड इसलिए था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी। उस समय सरकार के दरवाजे आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे। उन्होंने ये भी कहा कि सबके लिए अगर प्रधानमंत्री काम नहीं करता है तो वो पीएम नहीं होता है। आज के प्रधानमंत्री मोदी पीएम नहीं हैं क्योंकि वो सबके लिए काम नहीं करते हैं।

वहीं, पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि मोदी जी ने किसानों से बात करने के बजाए कहा कि ये किसान हैं। मजदूर हैं जबकि मैं राजा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो सोचते हैं कि राजा जो भी फैसला लेगा जनता उसपर चुप रहेगी और अगर जनता चुप नहीं रहती है तो सीबीआई, ईडी, पुलिस और पेगासस जैसी चीजें चालू हो जाती हैं। बता दें कि उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होना है। ऐसे में यहां 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे।

Web Title: Rahul Gandhi targeted PM Modi, said there was a Prime Minister in India at the time of UPA, today he is the king

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे