राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर PM मोदी पर बोला हमला, कहा- लोगों को लाभ देने के बदले 'समझदार' ने उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 16, 2020 05:50 AM2020-03-16T05:50:17+5:302020-03-16T05:50:17+5:30

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सवाल का जवाब देने से बच रही हैं कि सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ लोगों को क्यों नहीं दिया.

Rahul Gandhi statement on PM narendra Modi over the price of petrol and diesel | राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर PM मोदी पर बोला हमला, कहा- लोगों को लाभ देने के बदले 'समझदार' ने उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह पेट्रोल के दाम घटाकर 60 रुपए प्रति लीटर से कम पर लाएं.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपए बढ़ने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''तीन दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री से कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ ग्राहकों को देने का आग्रह किया था, लेकिन 'हमारे समझदार' ने इसके बजाय एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी.''

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सवाल का जवाब देने से बच रही हैं कि सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ लोगों को क्यों नहीं दिया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं.

ऐसे में इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की ओर उनका ध्यान नहीं गया है. उन्होंने ट्वीट किया था, ''पीएमओइंडिया, जब आप एक चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे थे, उस समय आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई 35 प्रतिशत की गिरावट को नहीं देख पाए.''

उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री से कहा था कि वह पेट्रोल के दाम घटाकर 60 रुपए प्रति लीटर से कम पर लाएं. इससे सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में मदद मिलेगी.

Web Title: Rahul Gandhi statement on PM narendra Modi over the price of petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे