"प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं नरेंद्र मोदी": पीएम पर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- "मैं उनसे डिबेट करने को तैयार, पर वो..."

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 11, 2024 08:45 IST2024-05-11T08:43:23+5:302024-05-11T08:45:03+5:30

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, ''आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भी अपनी राजनीति बदलनी होगी। ऐसा करना होगा।''

Rahul Gandhi says Narendra Modi is a king, not prime minister | "प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं नरेंद्र मोदी": पीएम पर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- "मैं उनसे डिबेट करने को तैयार, पर वो..."

"प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं नरेंद्र मोदी": पीएम पर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- "मैं उनसे डिबेट करने को तैयार, पर वो..."

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अतीत में गलतियां की हैं और उसे भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी।उन्होंने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी एक राजा हैं, प्रधानमंत्री नहीं।राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उन्हें सत्ता की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने अतीत में गलतियां की हैं और उसे भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी एक राजा हैं, प्रधानमंत्री नहीं। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, ''आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भी अपनी राजनीति बदलनी होगी। ऐसा करना होगा।''

उन्होंने ये भी कहा, "मैं ये भी कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं और ये बात मैं कांग्रेस पार्टी से होते हुए कह रहा हूं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजा होने का आरोप लगाते हुए गांधी ने दावा किया कि मोदी कुछ फाइनेंसरों का मुखौटा हैं। राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी राजा हैं, मैं सच कह रहा हूं।''

राहुल गांधी ने कहा, "वह प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। उन्हें कैबिनेट, संसद या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। वह 21वीं सदी के राजा हैं और उन दो या तीन फाइनेंसरों के सामने हैं जिनके पास वास्तविक शक्ति है।" उन्होंने पीएम मोदी को बहस की चुनौती भी दी। इस विषय में उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से 'जनता के मुद्दों' पर डिबेट करने को तैयार हूं, पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।"

उन्होंने भविष्यवाणी की कि भाजपा लोकसभा में 180 से अधिक सीटें नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, ''अगर आप चाहें तो मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।'' राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उन्हें सत्ता की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा, "मैं इसमें (सत्ता) पैदा हुआ हूं और इसमें मेरी कोई रुचि नहीं है। लेकिन मेरे लिए यह जनता की मदद करने का एक उपकरण मात्र है।" राहुल गांधी ने कहा कि जब इंडिया ब्लॉक की सरकार सत्ता में आएगी तो वे जाति आधारित जनगणना का आदेश देंगे। 

उन्होंने कहा, "अगर देश को मजबूत करना है तो 90 प्रतिशत को शामिल किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। यदि आप कहते हैं कि नौकरशाही, खेल, मीडिया, न्यायपालिका और यहां तक ​​कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी 90 प्रतिशत नहीं आएंगे, तो आप कौन सी महाशक्ति बनेंगे? क्या आप 10 प्रतिशत आबादी को महाशक्ति बनाना चाहते हैं।"

Web Title: Rahul Gandhi says Narendra Modi is a king, not prime minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे