पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां ‘छिपे’ हुए हैं और ‘पूरी तरह से चुप’ क्यों?, राहुल गांधी ने कहा- पद छोड़ने के पीछे एक ‘कहानी’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2025 20:19 IST2025-08-20T20:18:30+5:302025-08-20T20:19:32+5:30

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘राज्यसभा में जिनकी आवाज गूंजती थी, वह अचानक से चुप हो गए हैं, पूरी तरह से चुप। तो, हम ऐसे समय में जी रहे हैं।’

Rahul Gandhi said Where is former Vice President Jagdeep Dhankhar 'hiding' why 'completely silent' there 'story' behind his resignation | पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां ‘छिपे’ हुए हैं और ‘पूरी तरह से चुप’ क्यों?, राहुल गांधी ने कहा- पद छोड़ने के पीछे एक ‘कहानी’

file photo

Highlights ‘‘वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते’’ और ‘‘उन्हें छिपना पड़ रहा है।’’केसी वेणुगोपाल पास आए और कहा कि उपराष्ट्रपति ने ‘‘पद छोड़ दिया है।’’ इस्तीफा क्यों दिया, इसे लेकर एक बड़ी कहानी है।

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से जगदीप धनखड़ के सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आने का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सवाल उठाया कि वह कहां ‘‘छिपे’’ हुए हैं और ‘‘पूरी तरह से चुप’’ क्यों हो गए हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि धनखड़ के (उपराष्ट्रपति) पद छोड़ने के पीछे एक ‘‘कहानी’’ है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि देश के पूर्व उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं, जहां ‘‘वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते’’ और ‘‘उन्हें छिपना पड़ रहा है।’’

संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘पूर्व उपराष्ट्रपति कहां चले गए? वह क्यों छिपे हुए हैं?’’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, केसी वेणुगोपाल उनके पास आए और कहा कि उपराष्ट्रपति ने ‘‘पद छोड़ दिया है।’’

राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसे लेकर एक बड़ी कहानी है। आप में से कुछ लोग इसे जानते होंगे, कुछ लोग नहीं जानते होंगे। लेकिन इसके पीछे एक कहानी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...और फिर एक कहानी यह भी है कि वह क्यों छिपे हुए हैं। भारत के (पूर्व) उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं, जहां वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते और उन्हें छिपना पड़ रहा है... यह बात सभी जानते हैं।’’

धनखड़ का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘राज्यसभा में जिनकी आवाज गूंजती थी, वह अचानक से चुप हो गए हैं, पूरी तरह से चुप। तो, हम ऐसे समय में जी रहे हैं।’’ बाद में राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति आखिर छिपे हुए क्यों हैं?

क्यों ऐसी नौबत आ गई कि वह बाहर आकर एक शब्द भी नहीं बोल सकते? सोचिए, हम कैसे समय में जी रहे हैं।’’ संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को धनखड़ ने अचानक और अप्रत्याशित कदम उठाते हुए स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: Rahul Gandhi said Where is former Vice President Jagdeep Dhankhar 'hiding' why 'completely silent' there 'story' behind his resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे