Rahul Gandhi Marriage: रायबरेली के लोगों ने राहुल गांधी से पूछा शादी कब करोगे, कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब.. (Watch Video)
By आकाश चौरसिया | Updated: May 13, 2024 15:39 IST2024-05-13T14:37:56+5:302024-05-13T15:39:00+5:30
Lok Sabha Election 2024: हाल में राहुल गांधी की रायबरेली की रैली में शामिल हुए लोगों में से कुछ ने पूछ लिया कि आप शादी कब करोगे, तो जवाब में उन्होंने अब तो जल्दी करनी पड़ेगी।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज रायबरेली में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे एक सवाल में पूछ लिया कि वो आखिर शादी (Marriage) कब करेंगे। जवाब में पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, "अब लग रहा है, जल्दी करने पड़ेगी"। गौरतलब है कि राहुल इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं, इस कारण वो यूपी इस सीट पर प्रचार करने आए।
हुआ ये कि अचानक से कांग्रेस की रैली में आई जनता में से किसी एक व्यक्ति ने राहुल गांधी से पूछा कि वो शादी कब करेंगे, इतने में उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सुन लिया और वो हंसने लगी। लेकिन, इस बात की आवाज राहुल तक नहीं पहुंची, तब प्रियंका ने उनसे कहा कि आप शादी कब कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि वो जल्दी ही शादी करेंगे।
When someone asked about Rahul Gandhi's marriage in a rally in Raebareli, UP.
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) May 13, 2024
See reaction from Priyanka Gandhi. pic.twitter.com/LI1oL0nbLx
बताते चले कि आज चौथे चरण की वोटिंग 10 राज्य की 96 सीटों पर बो रही है। इसमें महाराष्ट्र की 11 सीट, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, ओडिशा की 4 सीट, झारखंड की 4 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, यूपी की 13 सीट, तेलंगाना की 17 सीट, बिहार की 5 सीट और आंध्र प्रदेश की 25 सीटें शामिल हैं।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's how Congress leader Rahul Gandhi (@RahulGandhi) responded when people asked him about his marriage during a public gathering in UP's Raebareli.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
"Now, I will have to get married soon."#LSPolls2024WithPTI#LokSabhaElections2024
(Full… pic.twitter.com/eTkGhsW87L