PM मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने वीडियो किया जारी, सरकार से पूछे ये सवाल

By स्वाति सिंह | Updated: June 30, 2020 15:57 IST2020-06-30T15:45:27+5:302020-06-30T15:57:43+5:30

पीएम मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं कि चीन देश में चार जगह अंदर बैठा है। आप बताइए चीन की फौज को आप कब औऱ कैसे निकालेंगे।

Rahul Gandhi released the video before PM narendra Modi's address, this question | PM मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने वीडियो किया जारी, सरकार से पूछे ये सवाल

पीएम भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव पर देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 4 बजे देश को संबोधित करेंगे।PM मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने फिर वीडियो जारी किया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने फिर वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा, 'पिछले तीन महीनों में कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया। सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को हुआ। हमने सुझाव दिया था कि न्याय योजना जैसी योजना लागू करिए। हर परिवार के अकाउंट में 7 हजार रुपये डालिए लेकिन सरकार ने सुझाव नहीं माने'। 

राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं कि चीन देश में चार जगह अंदर बैठा है। आप बताइए चीन की फौज को आप कब औऱ कैसे निकालेंगे। बता दें कि देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन किस सिलसिले में होगा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

सूत्रों की मानें तो पीएम भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव पर देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं, साथ ही कोरोना महामारी को लेकर देशवासियों को जागरूक कर सकते हैं।

अमित शाह का ट्वीट- IMPORTANT!

संबोधन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि आप लोग 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन जरूर सुनें। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में चीन को बड़ा संदेश दे सकते हैं। बताते चलें कि पिछले महीने से भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पेट्रोल-डीज़ल के दाम 22 बार बढ़ाए

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम 22 बार बढ़ाए, मतलब 22 बार सरकार ने गरीब और कमजोर लोगों को सीधी चोट मारी। हमने सरकार से कहा है कि आपने पेट्रोल और डीज़ल में जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है इसको आप वापस लें और पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम कीजिए।

पिछले तीन महीने से लगे लॉकडाउन के कारण हर वर्ग की आमदनी में वैसे ही कमी हुई पड़ी है। ऊपर से मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर लूट रही है। पेट्रोल के बढ़ते दामों ने मध्यमवर्ग को झकझोर कर रख दिया है। लगातार बढ़ रही कीमतें हर वर्ग को प्रभावित कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें गरीब आदमी की आमदनी के साथ-साथ जीवन को भी प्रभावित कर रही हैं। कोरोना काल में लोग त्रस्त हैं मगर पिछले 22 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाकर सरकार जनता पर लगातार वार कर रही है।
 

Web Title: Rahul Gandhi released the video before PM narendra Modi's address, this question

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे