राहुल गांधी ने जारी किया पीएम मोदी का 'रिपोर्ट कार्ड', देखिए किस काम के लिए दिया कौन सा ग्रेड

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 3, 2018 10:43 AM2018-05-03T10:43:32+5:302018-05-03T10:46:21+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों और कृषि क्षेत्र में काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है।

Rahul Gandhi released 'Report Card' of Prime Minister Narendra Modi, 'F' Grade for work in Agriculture sector | राहुल गांधी ने जारी किया पीएम मोदी का 'रिपोर्ट कार्ड', देखिए किस काम के लिए दिया कौन सा ग्रेड

राहुल गांधी ने जारी किया पीएम मोदी का 'रिपोर्ट कार्ड', देखिए किस काम के लिए दिया कौन सा ग्रेड

नई दिल्ली, 3 मई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। उन्होंने पीएम मोदी को कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये 'एफ' ग्रेड दिया है। इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस शासित राज्य होने के चलते मोदी सरकार ने कर्नाटक के किसानों के 8,500 करोड़ की कर्जमाफी या न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई योगदान नहीं दिया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की फसल बीमा योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं  पहुंचा है, बल्कि प्राइवेट कंपनियों को ही फायदा हो रहा है, जबकि कर्नाटक के किसानों को ज्यादा फायदा मिलना चाहिये।


जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं  वैसे-वैसे राजनीतिक दलों हमले भी तेज होते जा रहे हैं। इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक के किसानों की कांग्रेस सरकार ने अनदेखी की है।  

इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें 15 मिनट तक बिना देखे बोलने की चुनौती दी थी। वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि पीएम मोदी पेपर देख कर ही येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियां गिना दें।

Web Title: Rahul Gandhi released 'Report Card' of Prime Minister Narendra Modi, 'F' Grade for work in Agriculture sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे