राफेल विमान सौदे पर राहुल गांधी का नया 'खुलासा', अगले 50 साल तक इस कंपनी को देने होंगे 1 लाख करोड़ रुपये!

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 28, 2018 04:39 PM2018-07-28T16:39:36+5:302018-07-28T16:39:36+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का एक प्रेजेंटेशन शेयर किया है और पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए घपले के अप्रत्यक्ष आरोप।

Rahul Gandhi rafale deal new reveal tweet, indirect attacks on PM Modi and Reliance | राफेल विमान सौदे पर राहुल गांधी का नया 'खुलासा', अगले 50 साल तक इस कंपनी को देने होंगे 1 लाख करोड़ रुपये!

राफेल विमान सौदे पर राहुल गांधी का नया 'खुलासा', अगले 50 साल तक इस कंपनी को देने होंगे 1 लाख करोड़ रुपये!

नई दिल्ली, 28 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में एक और नया खुलासा करने का दावा किया है। शनिवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,

'अगले 50 साल तक 56 इंची के दोस्त के ज्वॉइंट वेंचर को करदाताओं के 1 लाख करोड़ रुपये अदा किए जाएंगे। ये कीमत राफेल विमान सौदे में खरीदे गए 36 विमानों के रखरखाव के एवज में होगी। रक्षामंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इससे इंकार करेंगी। लेकिन सच्चाई नीचे प्रेजेंटेशन में संलग्न है।'

अपने ट्वीट के साथ उन्होंने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े दो प्रेजेंटेशन शेयर किए। इसमें लिखा है कि डसॉल्ट एविएशन के साथ ऑफशोर पार्टनर हैं जिससे भारत 36 राफेल विमान खरीद रहा है। अगले 50 साल तक इन विमानों की मरम्मत, देख-रेख और अपग्रेड के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा।

यह भी पढ़ेंः- जानें राफेल विमान सौदे से जुड़े वो सभी पेंच जिसकी वजह से आमने-सामने हैं मोदी-राहुल


इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितता को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि एक उद्योगपति को 130,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया है। गांधी ने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय ट्रोल्स, मैं अपने पहले के ट्वीट के लिए माफी मांगता हूं जिसमें मैंने कहा था कि श्रीमान 56 के मित्र के संयुक्त उपक्रम को चार अरब डॉलर का ऑफसेट कांट्रैक्ट मिला है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 16 अरब डॉलर के राफेल ‘लाइफसाइकल’ कांट्रैक्ट को जोड़ना भूल गया। दरअसल, कुल 20 अरब डॉलर (1300,000 करोड़ रुपये) का फायदा पहुंचाया गया है। यह 130,000 करोड़ रुपये का घोटाला है।’’

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Rahul Gandhi rafale deal new reveal tweet, indirect attacks on PM Modi and Reliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे