लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी ने चुनावी रैली में जाति जनगणना पर जोर दिया, इसे अल्पसंख्यकों के लिए 'एक्स-रे' बताया

By रुस्तम राणा | Updated: October 10, 2023 14:58 IST

राहुल गांधी ने कहा, "हम केंद्र को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। जाति जनगणना पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए एक 'एक्स-रे' है।"

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने कहा, जाति जनगणना पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए एक 'एक्स-रे' हैउन्होंने कहा, हम केंद्र को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाएकांग्रेस नेता कहा, ओबीसी और एसटी श्रेणियों को कितना हिस्सा दिया जाना चाहिए?

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनावी राज्य शहडोल में एक सार्वजनिक रैली के दौरान मध्य प्रदेश में जाति जनगणना पर जोर दिया और इसे अल्पसंख्यक समुदायों के बारे में सच्चाई का 'एक्स-रे' करार दिया। उन्होंने कहा, "हम केंद्र को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। जाति जनगणना पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए एक 'एक्स-रे' है।"

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने राज्य में जाति जनगणना की वकालत करते हुए कहा, "आज आदिवासियों को क्या अधिकार दिया जाना चाहिए? ओबीसी और एसटी श्रेणियों को कितना हिस्सा दिया जाना चाहिए? यह देश के सामने सवाल है और वह है।" इसीलिए हम जाति जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं... हम इसे कराएंगे।

राहुल गांधी की चुनावी रैली चुनाव आयोग की घोषणा के एक दिन बाद हुई है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने कहा, "(लाल कृष्ण) आडवाणी ने एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी-आरएसएस की मूल प्रयोगशाला गुजरात में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में है। बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज किया जा रहा है और उनका पैसा चुराया जा रहा है।"

कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की प्रयोगशाला में मध्य प्रदेश में हर दिन तीन किसान आत्महत्या से मरते हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा की प्रयोगशाला, मृतकों का इलाज किया जाता है और उनके पैसे चुरा लिए जाते हैं। यह भारत में कहीं और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में होता है।"

"व्यापमं में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। चार लोग मारे गए। एमबीबीएस सीटें बेची जाती हैं और रजिस्ट्रार बनने के लिए 15 लाख रुपये देने पड़ते हैं, लेकिन वे (भाजपा) यहीं नहीं रुकते। भाजपा की प्रयोगशाला में, 18 वर्षों में 18,000 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।"

राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी की प्रयोगशाला में उनके नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। जब उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी-आरएसएस की प्रयोगशाला बनाई जाएगी तो उनका यही मतलब था।" अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद ने कहा, अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो OBC वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। अब आप ये बताइए अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर कितने रुपए का निर्णय लेते हैं?...आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं...आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं किया जा सकता।"

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसजाति जनगणनाMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की