हवा से बनेगा पानी....प्रधानमंत्री मोदी के आइडिया पर राहुल गांधी का तंज, 'असल खतरा ये है कि हमारे पीएम समझते नहीं'

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2020 01:28 PM2020-10-09T13:28:30+5:302020-10-09T13:28:30+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने उन पर तंज कसा है। पीएम मोदी इसमें विंड एनर्जी के इस्तेमाल पर बात करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि असली खतरा ये है कि हमारे पीएम समझते नहीं हैं।

Rahul Gandhi pokes fun at PM Narendra Modi ideas on wind turbine energy says pm does not understand | हवा से बनेगा पानी....प्रधानमंत्री मोदी के आइडिया पर राहुल गांधी का तंज, 'असल खतरा ये है कि हमारे पीएम समझते नहीं'

पीएम मोदी के वीडियो पर राहुल गांधी ने कसा तंज (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कसा तंजविंड एनर्जी के इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेनरिक एंडरसन से बातचीत के अंश को राहुल गांधी ने किया शेयर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने पीएम मोदी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'असली खतरा ये है कि हमारे पीएम समझते नहीं। ये भी सच्चाई है कि उनके चारों ओर कोई नहीं जिसमें उनसे कुछ बोलने की हिम्मत हो।'

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है वह मंगलवार का है। इसमें नरेंद्र मोदी डेनमार्क की कंपनी वेस्तास के सीईओ और प्रेसिडेंट हेनरिक एंडरसन से बात कर रहे हैं। इसमें वे विंड एनर्जी को लेकर बात कर रहे हैं।

इसमें मोदी कह रहे हैं कि 'विंड एनर्जी टरबाइन के जरिए जहां नमी ज्‍यादा है, वो हवा में से पानी सोख करके अगर साफ पेयजल बना सकें तो इससे कई गावों को पानी मिल सकता है। साथ ही पीएम मोदी ये भी पूछते हैं कि टरबाइन के जरिए हवा से ऑक्सिजन को भी अलग कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि इसमें कुछ चुनौतियां हैं लेकिन इस दिशा में क्या कदम आगे बढ़ाया जा सकता है। 

जवाब में हेनरिक एंडरसन मुस्कुराते हैं और मोदी के इस विषय पर उत्साह को लेकर काफी खुशी भी जताते हैं। साथ ही एंडरसन डेनमार्क आकर इंजिनियर्स को समझाने का न्‍योता भी पीएम मोदी को देते हैं। वे कहते हैं कि पीएम भारत और डेनमार्क के लिए आइडिया जेनरेटर बन सकते हैं।

राहुल ने इसी विडियो को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। इस ट्वीट के बाद बीजेपी भी राहुल को जवाब देने में जुट गई है। राहुल के ट्वीट के बाद स्‍मृति ईरानी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल को लेकर सवाल उठाए। 

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने भी इस संबंध में रिसर्च से जुड़ी खबरें ट्वीट करते हुए कहा कि वक्‍त मिलने पर राहुल गांधी को इसे पढ़ना चाहिए। वहीं अमित मालवीय ने भी कुछ ट्वीट शेयर कर राहुल को जवाब दिया।

Web Title: Rahul Gandhi pokes fun at PM Narendra Modi ideas on wind turbine energy says pm does not understand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे