कर्नाटक: राहुल गांधी का बीजेपी पर आरोप, पैसे और पावर के सहारे किया जा रहा सबकुछ, नार्थ ईस्ट में भी देखा था हमने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2019 19:02 IST2019-07-12T19:02:37+5:302019-07-12T19:02:37+5:30

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट के दौरान अभी तक कुल 16 विधायक (कांग्रेस के 13 और जद (एस) के तीन विधायक) इस्तीफा दे चुके हैं। दो निर्दलीय विधायकों ने भी 13 महीने पुराने सत्तारूढ़ गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है। 

Rahul Gandhi on political developments in Karnataka: BJP uses money to bring down state Govts | कर्नाटक: राहुल गांधी का बीजेपी पर आरोप, पैसे और पावर के सहारे किया जा रहा सबकुछ, नार्थ ईस्ट में भी देखा था हमने

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक संकट: सुप्रीम कोर्ट ने इस्तीफों और अयोग्यता मुद्दे पर स्पीकर को 16 जुलाई तक निर्णय से रोका।कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, हमें विश्वास है कि बीजेपी डर गई है इसीलिए हम विश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं।

वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक और गोवा के सियासी संकट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुये कहा है कि बीजेपी सरकार गिराने के लिए धन शक्ति का उपयोग कर रही है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी के पास पैसा और पावर दोनों है। इसी वजह से वह जब चाहे तब सरकार गिरवाने की कोशिश करने लगती है। हमने ये नार्थ ईस्ट में भी देखा है। लेकिम हम बीजेपी से हारने वाले नहीं हैं, हमारी जंग जारी रहेगी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, हमें विश्वास है कि बीजेपी डर गई है इसीलिए हम विश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। 

कर्नाटक के सियासी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के 10 बागी विधायकों के इस्तीफों और उनकी अयोग्यता के मसले पर अगले मंगलवार तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जाये। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई के दौरान ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दे उठने’’ का जिक्र करते हुये कहा कि वह इस मामले में 16 जुलाई को आगे विचार करेगी और शुक्रवार की स्थिति के अनुसार तब तक यथास्थिति बनाये रखी जानी चाहिए।

शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष से कहा था कि 10 बागी विधायकों के इस्तीफे के मामले में तत्काल फैसला किया जाये। इसके साथ ही न्यायालय ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को मुंबई से बेंगलुरू पहुंच रहे बागी विधायकों को हवाई अड्डे से विधानसभा तक समुचित सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया था। कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट के दौरान अभी तक कुल 16 विधायक (कांग्रेस के 13 और जद (एस) के तीन विधायक) इस्तीफा दे चुके हैं। दो निर्दलीय विधायकों ने भी 13 महीने पुराने सत्तारूढ़ गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है। 

Web Title: Rahul Gandhi on political developments in Karnataka: BJP uses money to bring down state Govts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे