2015 में कहा काला धन लाऊंगा, अब कहते हैं स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं- राहुल गांधी

By भारती द्विवेदी | Published: June 29, 2018 03:28 PM2018-06-29T15:28:56+5:302018-07-16T12:01:01+5:30

बता दें कि स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रैंक) हो गया।

Rahul Gandhi Narendra Modi demonetisation Congress swiss banks report | 2015 में कहा काला धन लाऊंगा, अब कहते हैं स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं- राहुल गांधी

2015 में कहा काला धन लाऊंगा, अब कहते हैं स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं- राहुल गांधी

नई दिल्ली, 29 जून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने काला धन और नोटबंदी को लेकर फिर से सवाल खड़ा किए हैं। राहुल अपने ट्वीट में लिखते हैं- '2014 में उन्होंने कहा- मैं स्विस बैंक से सारा काला धन लाऊंगा और हर एक भारतीय के अकाउंट में 15 लाख डालूंगा। 2016 में उन्होंने कहा- नोटबंदी भारत को काला धन से बचाएगी। 2018 में वो कहते हैं- भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा पचास फीसदी धन व्हाइट मनी है। स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं हैं।'


बता दें कि स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रैंक) हो गया। भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन चार साल में पहली बार बढ़ कर पिछले साल एक अरब स्विस फ्रैंक (7,000 करोड़ रुपए ) के दायरे में पहुंच गया जो एक साल पहले की तुलना में 50 प्रतितशत की बढ़ोतरी है। इससे पहले तीन साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट आई थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें  

Web Title: Rahul Gandhi Narendra Modi demonetisation Congress swiss banks report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे