राहुल गांधी ने 72 वर्षीय नर्स राजम्मा से की मुलाकात, जन्म के बाद सबसे पहले इन्होंने ने ही राहुल को उठाया था गोद में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2019 12:04 PM2019-06-09T12:04:21+5:302019-06-09T12:04:21+5:30

राहुल गांधी ने केरल यात्रा के तीसरे दिन कोझिकोड में रोड शो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी केरल के साथ यूपी जैसा बर्ताव नहीं करेंगे।

Rahul Gandhi met Rajamma retired nurse who was present at the time of his birth Kerala | राहुल गांधी ने 72 वर्षीय नर्स राजम्मा से की मुलाकात, जन्म के बाद सबसे पहले इन्होंने ने ही राहुल को उठाया था गोद में

राहुल गांधी ने 72 वर्षीय नर्स राजम्मा से की मुलाकात, जन्म के बाद सबसे पहले इन्होंने ने ही राहुल को उठाया था गोद में

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, बीजेपी वाले लोग गुस्से और नफरत की राजनीति करते हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें बीजेपी और पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की यात्रा पर हैं। आज( 9 जून) को केरल में उनका तीसरा दिन है। राहुल गांधी ने केरल यात्रा के तीसरे दिन कोझिकोड में आज रोड शो किया। रोड शो के पहले राहुल गांधी ने 72 वर्षीय महिला नर्स  राजम्मा वावथिल से मुलाकात की।  राजम्मा वावथिल वो महिला हैं, जो राहुल गांधी के जन्म के वक्त हॉस्पिटल में मौजूद थी। उनका दावा है कि जन्म के बाद सबसे पहले उन्होंने ही राहुल गांधी को गोद में उठाया था। 

राजम्मा वावथिल ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की। वायनाड निवासी राजम्मा ने उस वक्त राहुल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी जब राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र में नामांकन भरने गए थे। 

लोकसभा चुनाव-2019 के वक्त राहुल गांधी के नागरिकता विवाद के वक्त राजम्मा वावथिल ने कहा था कि उनके सामने ही राहुल गांधी का जन्म हुआ था। लोकसभा चुनाव के दौरान जब राहुल के नागरिकता पर सवाल उठे थे उस वक्त राजम्मा ने कहा था, ' उन्हें आज भी वह दिन अच्छे से याद जिस दिन राहुल गांधी का जन्म हुआ था। राजम्मा ने उस दिन को याद करते हुए बताया कि 'जब सोनिया गांधी को प्रसव के लिए ले जाया जा रहा था, तब राहुल के पिता राजीव गांधी और चाचा संजय गांधी, बाहर इंतजार कर रहे थे।'

राहुल गांधी ने केरल यात्रा के तीसरे दिन कोझिकोड में रोड शो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी केरल के साथ यूपी जैसा बर्ताव नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी वाले लोग गुस्से और नफरत की राजनीति करते हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें बीजेपी और पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। 

राहुल गांधी ने पहली बार वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा और जीते हैं। तीन दिवसीय दौरे में राहुल गांधी ने कांग्रेस की स्थानीय इकाई के नेताओं के साथ मुलाकात की है। 

English summary :
Kerala Kozhikode: Congress President Rahul Gandhi met Rajamma, a retired nurse who was present at the time of his birth.


Web Title: Rahul Gandhi met Rajamma retired nurse who was present at the time of his birth Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे