लाइव न्यूज़ :

'कौन-कौन यहां पीता है?' कांग्रेस नेताओं की बैठक में राहुल गांधी ने पूछ लिया सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: October 27, 2021 10:50 IST

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक के बीच अचानक शराब का मुद्दा उठा दिया। ये मुद्दा पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़ी शर्तों से जुड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देसोनिया गांधी की ओर से मंगलवार को आयोजित राज्य प्रमुखों की बैठक में राहुल गांधी का तीखा सवालराहुल गांधी ने शराब का मुद्दा उठाते हुए पूछा- कौन-कौन यहां पीता है?शराब से बचना कांग्रेस पार्टी का दशकों पुराना नियम है, राहुल ने पहले भी इसकी व्यवहारिकता पर सवाल उठाया था।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से मंगलवार को आयोजित राज्य प्रमुखों की बैठक में कई नेता उस समय असहज हो गए जब राहुल गांधी ने अचानक शराब का मुद्दा उठा दिया। राहुल गांधी ने इससे पहले यही मुद्दा 2007 में उठाया था।

दरअसल, कांग्रेस की तरफ से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान के नियमों में कहा गया है कि पार्टी का सदस्य बनन के लिए किसी भी व्यक्ति को शराब और मादक पदार्थों से दूरी बनाए रखने का संकल्प लेना होगा।

राहुल गांधी के सवाल से झेंप गए कांग्रेसी नेता

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने सवाल किया- यहां कौन-कौन पीता है? इस सवाल पर कई कांग्रेसी नेता झेंप गए और उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने जवाब दिया और कहा, 'मेरे राज्य में ज्यादातर लोग पीते हैं।' सिद्धू ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया।

बता दें कि शराब से बचना और खादी पहनना कांग्रेस पार्टी का दशकों पुराना नियम है। महात्मा गांधी के समय से शराब से बचने की बात चली आ रही है। करीब 14 साल पहले 2007 में भी राहुल गांधी ने कांग्रस कार्य समिति (CWC) की बैठक में इस विषय का जिक्र करते हुए नियम की प्रासंगिकता और व्यवहारिकता पर सवाल उठाया था।

सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सदस्यता के नियमों में बदलाव जरूरी है, हालांकि इसे तुरंत नहीं बदला जा सकता है। पार्टी में नियमों के मुताबिक केवल कार्य समिति ही इसमें बदलाव कर सकती है।

कांग्रेस का एक नवंबर से सदस्यता अभियान

कांग्रेस पार्टी एक नवंबर से अगले साल 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में यह फैसला किया गया था।

पार्टी की ओर से जारी शर्तों के अनुसार कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को शराब और मादक पदार्थों से दूरी बनाए रखने का संकल्प लेना होगा और यह हलफनामा भी देना होगा कि वह सार्वजनिक मंचों पर कभी भी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करेगा। 

पार्टी ने एक नवंबर से आरंभ हो रहे सदस्यता अभियान के लिए तैयार आवेदन-पत्र में 10 ऐसे बिंदुओं का उल्लेख किया है, जिसके बारे में सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को अपनी स्वीकृति देनी होगी।

इस आवेदन-पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी नये सदस्यों को यह संकल्प लेना होगा कि वे किसी भी तरह के सामाजिक भेदभाव की गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, बल्कि इसे समाज से खत्म करने की दिशा में काम करेंगे। 

शपथ-पत्र में कहा गया है, ‘मैं नियमित रूप से खादी धारण करता हूं, मैं शराब और मादक पदार्थों से दूर रहता हूं, मैं सामाजिक भेदभाव और असमानता नहीं करता, बल्कि इन्हें समाज से खत्म करने में विश्वास करता हूं और मैं पार्टी की ओर से दिए जाने वाले काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’ 

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेससोनिया गाँधीकांग्रेस कार्य समिति
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की