मध्य प्रदेश चुनावः चुनावी दौरे पर राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां, किसानों के मुद्दे पर पीएम को ललकारा

By धीरज पाल | Updated: October 15, 2018 13:42 IST2018-10-15T13:27:34+5:302018-10-15T13:42:35+5:30

Rahul Gandhi Address Rally in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा का पूजन किया और जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला।

Rahul Gandhi in Datia MP rally narendra modi farmer issue | मध्य प्रदेश चुनावः चुनावी दौरे पर राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां, किसानों के मुद्दे पर पीएम को ललकारा

मध्य प्रदेश चुनावः चुनावी दौरे पर राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां, किसानों के मुद्दे पर पीएम को ललकारा

मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव की घोषणा के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। दो दिन के दौरे पर एमपी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में जनता को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों पर कर्जे को लेकर मोदी सरकरा पर हमला बोला। राहुल गांधी ने दतिया के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। पीएम मोदी ने किसानों का अपमान किया है। 

दतिया में के किसानों के कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के 15 अरबपतियों के साढ़े लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है। लेकिन किसानों के कर्ज माफ नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है वैसे ही किसानों का कर्जा माफ करे पीएम मोदी। 

मध्यप्रदेश दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित माँ पीताम्बरा का पूजन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद दतिया की जनता को संबोधित किया। 


राहुल गांधी ने कहा कि मैं मैं आज तक नरेन्द्र मोदी जी के ऑफिस में सिर्फ एक बार गया हूं। मैं मोदी जी से किसानों के बारे में बात करना चाहता था। मैंने उनसे कहा कि किसान अपने कर्जमाफी के लिए अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी किसानों पर एक बार बात करने के लिए तैयार नहीं हुए। 


नरेंद्रे मोदी पर हमला बोलते हुए  राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने  'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था। हमें यह नारा पसंद भी आया था लेकिन भाजपा के ने किसी सी से बलात्कार किया।  इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ने उन्हें बचाने की कोशिश की। साथ ही पीएम ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला। गांधी ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा नहीं बल्कि बेटी पढ़ाओं और बेटी को बीजेपी के MLA से बचाओं' का नारा होना चाहिए। 



 

रैली में राहुल ने क्या-क्या कहा- 

- जो पैसा मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया। वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी। 
- जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा
- जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा। 
-  राहुल गांधी ने कहा कि HAL पर एक रुपया कर्जा नहीं है, उल्टा सरकार ने एचएएल से 3000 करोड़ रुपया लिया है। अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है, लोकसभा में मोदी जी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन अंबानी के बारे में राफेल के बारे में एक शब्द नहीं कहा। 
-रैली में राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने राफेल लड़ाकू हवाई जहाज का कांट्रैक्ट एचएएल को दिया था। नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर अपने मित्र अनिल अंबानी को दिया।

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार और मंगलवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं। वह ग्वालियर संभाग के दौरे पर रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दो अलग-अलग जगहों पर उनका रोड शो भी होगा।

अपने इस दौरे में राहुल गांधी शुरुआत मंदिर जाकर करेंगे। वह सोमवार को सबसे पहले दतिया में प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन करेंगे।  इसके बाद दतिया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से ही डबरा जाएंगे।

English summary :
On the first day of the Madhya Pradesh tour, Congress President Rahul Gandhi worshiped Mother Pitambara in Datia and addressing the people attacked the Modi government.


Web Title: Rahul Gandhi in Datia MP rally narendra modi farmer issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे