MP: मंदसौर हिंसा की बरसी पर किसानों का जमावड़ा, राहुल आज करेंगे रैली को संबोधित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 6, 2018 10:31 AM2018-06-06T10:31:32+5:302018-06-06T11:57:18+5:30

मध्यप्रदेश के मंदसौर में आज (6 जून) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की रैली को संबोधित करेंगे। बीते साल (2017) 6 जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और पिटाई थी, जिसमें 6 किसानों की जान चली गई थी।

rahul gandhi farmer rally mandsaur violence anniversary kisan andolan | MP: मंदसौर हिंसा की बरसी पर किसानों का जमावड़ा, राहुल आज करेंगे रैली को संबोधित

MP: मंदसौर हिंसा की बरसी पर किसानों का जमावड़ा, राहुल आज करेंगे रैली को संबोधित

मंदसौर, 6 जून: मध्यप्रदेश के मंदसौर में आज (6 जून) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की रैली को संबोधित करेंगे। बीते साल (2017) 6 जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और पिटाई थी, जिसमें 6 किसानों की जान चली गई थी। आज इस किसान आंदोलन पर भड़की हिंसा को एक साल पूरा हो गया है और दूसरी ओर किसानों ने एक से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन का ऐलान किया है। 

ऐसे में राहुल एक साल पहले के इस आंदोलन को समर्थन देने और मृत किसानों को श्रद्धांजलि सभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में राहुल की रैली मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत भी मानी जा रही है। वहीं, राहुल ट्वीट करके भी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है।

उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि हमारे देश में रोज करीब 35 किसान आत्महत्या करते हैं। खेती की समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसान 10 दिनों तक आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं, अपने अन्नदाता के अधिकारों की लड़ाई को समर्थन देने के लिए, मैं छह जून को मंदसौर में किसानों की रैली को संबोधित करूंगा। खबर के मुताबिक राहुल गांधी आज दोपहर 12. 20 पर मंदसौर पहुचें और जनसंबोधन करेंगे।


क्या हुआ था 2017 में मंदसौर में

2017 में मध्य प्रदेश के किसानों ने कर्जमाफी और पैदावार के वाजिब दाम की मांग को लेकर राज्य में एक से 10 जून तक आंदोलन किया था। इस दौरान 6 जून को मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हुई थी और पुलिस पिटाई से एक किसान की मौत हो गई थी। इस घचना के बाद मामला इतमा बढ़ गया था कि पूरे मंदसौर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

Web Title: rahul gandhi farmer rally mandsaur violence anniversary kisan andolan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे