राहुल गांधी ने रामनवमी हिंसा पर व्यक्त की चिंता, ट्वीट करके कहा, "घृणा और हिंसा से देश कमजोर हो रहा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 11, 2022 05:05 PM2022-04-11T17:05:55+5:302022-04-11T17:10:49+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में बढ़ रही नफरत और हिंसा से देश कमजोर हो रहा है और नफरत फैलाने वाले समूह को सत्ता का प्रश्रय मिला हुआ है।

Rahul Gandhi expresses concern over Ram Navami violence, tweets saying, "Hatred and violence is weakening the country" | राहुल गांधी ने रामनवमी हिंसा पर व्यक्त की चिंता, ट्वीट करके कहा, "घृणा और हिंसा से देश कमजोर हो रहा है"

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की हैरामनवमी के मौके पर गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली स्थित जेएनयू में धार्मिक हिंसा हुईराहुल गांधी ने कहा कि नफरत फैलाने वाले समूह को सत्ता का प्रश्रय मिला हुआ है

दिल्ली: देश में बढ़ती आक्रामकता और हिंसक प्रवृति के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देश की जनता से न्यायपूर्ण और सबको साथ में लेकर चलने वाले भारत के नवनिर्माण के लिए साथ खड़े होने की बात कही।

राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, "घृणा, हिंसा और बहिष्कार हमारे देश को कमजोर कर रही है। प्रगति का मार्ग भाईचारे, शांति और सद्भाव से बनता है। आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों।"

राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में बढ़ रही नफरत और हिंसा के कारण देश कमजोर हो रहा है और नफरत फैलाने वाले समूह को सत्ता का प्रश्रय मिला हुआ है।

राहुल गांधी ने यह प्रतिक्रिया गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों के एक दिन बाद दी है। जिसमें जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए हिंसक टकराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

वहीं रामनवमी के दिन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कावेरी छात्रावास में रविवार को मेस में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर दो छात्र संगठनों में भयंकर हिंसा हुई, जिसमें कुल छह छात्र घायल हुए हैं। जेएनयू हिंसा के कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें चोटिल छात्रों को दिखाया गया है।

मध्य प्रदेश के खरगोन में में रामनवमी के दिन हुई दो पक्षों के बीच जबरदस्त हिंसा देखने को मिली। घटना के बाद एक्शन में आयी शिवराज सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिया कि खरगोन में रामनवमी जुलूस पर पथराव में शामिल आरोपियों के घर को बुलडोजर से गिरा दिया जाए।

खरगोन जिला प्रशासन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश की तामील करते हुए आरोपियों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया है। क्षेत्र में भारी तनाव है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

Web Title: Rahul Gandhi expresses concern over Ram Navami violence, tweets saying, "Hatred and violence is weakening the country"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे