राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत पर जताया दुख
By रुस्तम राणा | Updated: April 20, 2023 23:28 IST2023-04-20T23:26:00+5:302023-04-20T23:28:14+5:30
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत पर जताया दुख
नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 5 जवानों की शहादत पर दुख जताया है। गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" जम्मू कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2023
उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। खरगे ने ट्वीट किया, "जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना में जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के पांच बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
Strongly condemn the terror attack on an Army vehicle in Poonch District, Jammu & Kashmir.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 20, 2023
Our deepest condolences to the families of 5 Rashtriya Rifle bravehearts.
Our prayers for the injured personnel.
We are united against terrorism.
आतंकी हमले को लेकर सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई। सेना ने बयान में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई।’’ बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए। सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)