राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत पर जताया दुख

By रुस्तम राणा | Updated: April 20, 2023 23:28 IST2023-04-20T23:26:00+5:302023-04-20T23:28:14+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

Rahul Gandhi expressed grief over the martyrdom of 5 soldiers in the terrorist attack in Poonch sector of Jammu and Kashmir | राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत पर जताया दुख

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत पर जताया दुख

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, JK के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखदकांग्रेस नेता ने आगे लिखा- उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूंकांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 5 जवानों की शहादत पर दुख जताया है। गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" जम्मू कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। खरगे ने ट्वीट किया, "जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना में जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के पांच बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" 

आतंकी हमले को लेकर सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई। सेना ने बयान में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई।’’ बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए। सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul Gandhi expressed grief over the martyrdom of 5 soldiers in the terrorist attack in Poonch sector of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे