लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस की हार पर राहुल ने जताई नाराजगी, कहा- बेटों-रिश्तेदारों को चुनाव में पार्टी हित से ज्यादा दी गई तरजीह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2019 07:41 IST

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में एक भी सीट नहीं मिल पाई है तो मध्यप्रदेश में एक और छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो सीटें मिली हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने शनिवार को CWC की बैठक में कांग्रेस की हार पर जताई नाराजगीराहुल ने कुछ सीनियर नेताओं के बेटे-रिश्तेदारों को ज्यादा तरजीह देने पर जताई नाराजगीराहुल ने यहा भी कहा कि पार्टी राफेल के मुद्दे को जमीन पर ले जाने में कामयाब नहीं रही

लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने के सामने नाराजगी जाहिर की है। राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश करते हए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में करारी हार पर खास तौर नाराजगी जताई। 

सूत्रों के अनुसार इस दौरान राहुल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का जिक्र करते हुए कहा इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे और दूसरे स्थानों पर ध्यान नहीं दिया।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे दो नेताओं ने इसकी पुष्टि की है। राहुल ने कहा कि पार्टी इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। इस बैठक में मौजूद पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा, 'राहुल गांधी ने गहलोत और कमलनाथ, चिदंबरम सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का नाम लिया और कहा कि इन नेताओं ने अपने बेटे और रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और फिर इन्हें ही जिताने में लगे रहे। इस चक्कर में दूसरे स्थानों पर इन नेताओं ने पूरा ध्यान नहीं दिया।' 

बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में एक भी सीट नहीं मिल पाई है तो मध्यप्रदेश में एक और छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो सीटें मिली हैं। गहलोत, कमलनाथ और चिदंबरम के पुत्र इस बार चुनावी मैदान में थे। गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जोधपुर से चुनाव हार गए, हालांकि कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और चिदंबरम के पुत्र कार्ति तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से चुनाव जीत गए।

राहुल की इस्तीफे की पेशकश पर चिंदबरम हुए भावुक

पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल ने जब इस्तीफे की पेशकश की तो पी. चिदंबरम भावुक हो गये। चिदंबरम ने यहां तक कहा कि अगर राहुल ने इस्तीफा दिया तो दक्षिण भारत में कई लोग आत्महत्या भी कर सकते हैं। इसके बाद पार्टी में बैठे दूसरे नेताओं ने भी राहुल से इस्तीफा वापस लेने को कहा। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की तो सोनिया गांधी, अहमद पटेल और प्रियंका गांधी ने भी उन्हें रोका। प्रियंका ने यह कहा कि अगर राहुल इस्तीफा देते हैं तो भाजपा की चाल सफल हो जाएगी।

राफेल मुद्दा फ्लॉप!

सूत्रों ने कहा कि राहुल ने बैठक में यह भी कहा कि कई अहम मुद्दों खासकर राफेल को जमीनी स्तर पर ले जाने पर सफलता नहीं मिल पाई।  बाद में सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर उनके इस्तीफे की पेशकश को सर्वसम्मति से खारिज किया और पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए उन्हें अधिकृत किया।

(पीटीआई इनपुट भी)

टॅग्स :लोकसभा चुनावराहुल गांधीकांग्रेससोनिया गाँधीप्रियंका गांधीपी चिदंबरम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की