राहुल गांधी ने रावण से की मोदी की तुलना, कहा- पीएम सिर्फ अडानी और अमित शाह की सुनते हैं
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 9, 2023 13:22 IST2023-08-09T13:21:05+5:302023-08-09T13:22:08+5:30
राहुल गांधी ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा लाए गए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू की।

राहुल गांधी ने रावण से की मोदी की तुलना, कहा- पीएम सिर्फ अडानी और अमित शाह की सुनते हैं
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करते हुए कहा कि रावण सिर्फ मेघनाद और कुंभकर्ण की बात सुनता है और इसी तरह मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की बात सुनते हैं। पिछले हफ्ते लोकसभा सांसद के रूप में बहाल हुए राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा लाए गए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू की।
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, "आप पूरे देश को आग में झोंक रहे हैं। पहले यह मणिपुर था, अब यह हरियाणा है। आप पूरे देश को जलाना चाहते हैं।" राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में भारत की 'हत्या' की गई है।
उन्होंने कहा, "उन्होंने मणिपुर में भारत को मार डाला। न केवल मणिपुर बल्कि उन्होंने भारत को मार डाला। उनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं, बल्कि मणिपुर में भारत को मार डाला है। उन्होंने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है।" सुप्रीम कोर्ट द्वारा "मोदी उपनाम" वाली टिप्पणी पर मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद उनकी सदस्यता बहाल होने के बाद गांधी सोमवार को लोकसभा में लौट आए।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "They killed India in Manipur. Not just Manipur but they killed India. Their politics has not killed Manipur, but it has killed India in Manipur. They have murdered India in Manipur." pic.twitter.com/u0ROyHpNRL
— ANI (@ANI) August 9, 2023
अविश्वास पर चर्चा के लिए भाजपा को 6 घंटे 41 मिनट, कांग्रेस को 1 घंटे 9 मिनट और डीएमके और तृणमूल कांग्रेस को 30-30 मिनट का समय आवंटित किया गया है। बहस के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 29 मिनट, शिवसेना को 24 मिनट और जेडीयू को 21 मिनट का समय दिया गया है