पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ देने वाले ट्वीट पर राहुल गांधी ने कहा- नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स को नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2020 19:03 IST2020-03-02T22:38:19+5:302020-03-03T19:03:33+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को छोड़ने की घोषणा रविवार (8 मार्च) को करेंगे। इसे लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसा है।

राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि वह सोशल मीडिया नहीं, बल्कि नफरत छोड़ें। प्रधानमंत्री के ट्वीट का एक स्नैप शॉट शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ''नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।''
इससे पहले प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।''
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ''इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।"
जानें कितने हैं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स
बता दें की पीएम मोदी इसकी घोषणा रविवार को करेंगे। पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने वाले फैसले से करोड़ों फॉलोवर्स को धक्का लगने वाला है। ट्विटर पर पीएम मोदी के 53373277 फॉलोवर्स हैं। जबकि ट्विटर पर पीएम मोदी 2373 लोगों को फॉलो करते हैं।
फेसबुक पर पीएम मोदी के 44,600,927 फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 32.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल पेज पर 4.51 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।