राहुल गांधी ने कविता के अंदाज में लगाया पीएम मोदी पर आरोप, बोले- हर वादा तोड़ा है प्रधानमंत्री ने

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 29, 2018 08:27 PM2018-11-29T20:27:01+5:302018-11-29T20:27:01+5:30

Rahul Gandhi blames PM Modi in the style of poetry, says - Prime Minister has broken every promise | राहुल गांधी ने कविता के अंदाज में लगाया पीएम मोदी पर आरोप, बोले- हर वादा तोड़ा है प्रधानमंत्री ने

राहुल गांधी ने कविता के अंदाज में लगाया पीएम मोदी पर आरोप, बोले- हर वादा तोड़ा है प्रधानमंत्री ने

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अपना हर एक वादा तोड़ा है, यहां तक कि 'ईमानदार' प्रधानमंत्री होने का भी. तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच यहां छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की कर्ज माफी का भी जोरदार समर्थन किया.

गांधी ने कहा कि मोदी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 'कई, कई, कई वादे' किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने वादा किया कि हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे, हर साल युवाओं के लिए दो करोड़ नौकरियों होगीं, किसान की कर्ज माफी और किसानों की पैदावार का न्यायोचित न्यूनतम समर्थन मूल्य.

उन्होंने यह भी वादा किया था कि वह देश के 'चौकीदार' होंगे न कि प्रधानमंत्री.'' गांधी ने कहा, ''आपने देखा होगा कि उन्होंने हर एक वादा तोड़ दिया है. उन्होंने ईमानदार प्रधानमंत्री होने का वादा भी तोड़ दिया.'' कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दे दिए, लेकिन किसानों को उनका हक नहीं दिया. उन्होंने कहा, ''अगर प्रधानमंत्री 15 लोगों के तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपए माफ कर सकते हैं.

वह भी देश के सबसे अमीर लोगों के, तो उन्हें भारत के किसानों के कर्ज माफ करने के लिए तैयार होना चाहिए.'' राव पर साधा निशाना राहुल गांधी ने यह भी कहा कि राव को नव निर्मित राज्य को बनाने और नए तरीकों से काम करने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल होकर और पारिवारिक शासन को बढ़ावा देकर इसे खत्म कर दिया.गांधी ने राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार पर बड़े कॉर्पोरेट संस्थानों का पक्ष लेने का आरोप लगाया.

Web Title: Rahul Gandhi blames PM Modi in the style of poetry, says - Prime Minister has broken every promise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे