कुएं पर नहाने की वजह से दलित बच्चों को निर्वस्त्र कर पीटा, राहुल गांधी ने कहा- तिनकों के सहारे बचाई अस्मिता
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 15, 2018 13:22 IST2018-06-15T13:22:45+5:302018-06-15T13:22:45+5:30
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वायर वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है।'

कुएं पर नहाने की वजह से दलित बच्चों को निर्वस्त्र कर पीटा, राहुल गांधी ने कहा- तिनकों के सहारे बचाई अस्मिता
मुंबई, 15 जूनः महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक हैरान कर देने तस्वीर सामने आई है, जहां एक कुएं पर नहाने को लेकर पिछड़ी जाति के दो किशोरों की रूप से पिटाई की गई और उन्हें पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला है और उन्होंने मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति करने वाला बता दिया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वायर वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है। आरएसएस/बीजेपी की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ हमने अगर आवाज नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।'
महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2018
आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है।
RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा pic.twitter.com/STeBSkI1q1
राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दो नाबालिगों को एक युवक बैल्ट से पीट रहा है और वे डर की वजह से दीवार के सहार चिपके खड़े हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस का कहना है कि नाबालिग किशोरों की दो लोगों ने परेड कराई, जिनमें से एक कुएं का मालिक था। पुलिस ने घटना के सिलसिले में ईश्वर जोशी और प्रह्लाद लोहार को गिरफ्तार किया है।
किशोरों की पिटाई और उनकी निर्वस्त्र परेड का वीडियो 10 जून को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों किशोरों की उम्र 15-16 साल है। दोनों लड़के 10 जून को दोपहर तीन बजे जोशी के कुएं पर नहाने गए थे।