पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'मेड इन चाइना' मूर्ति सरदार पटेल का अपमान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 27, 2018 21:01 IST2018-09-27T21:01:02+5:302018-09-27T21:01:02+5:30

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी पूरे हिंदुस्तान में 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार देते हैं, चीन की सरकार हर 24 घंटे में 50,000 नए युवाओं को रोजगार देती है।’’ 

rahul gandhi attacked narendra modi said made in china sardar patel statue of unity is insult of india | पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'मेड इन चाइना' मूर्ति सरदार पटेल का अपमान

सरदार पटेल की मूर्ति "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को उद्घाटन करने वाले हैं। (फाइल फोटो)

चित्रकूट, 27 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में प्रस्तावित सरदार पटेल की मूर्ति ‘मेड इन चाइना’ होगी जो देश के पहले उप प्रधानमंत्री का अपमान है।

गांधी ने देश में रोजगार की स्थिति की भी चीन से तुलना करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रोजगार बड़ी समस्या बन चुका है। 

उन्होंने यहां कहा, ‘‘ अब जो हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ी कठिनाई है, वो रोजगार की है। जहां भी देखो, आपके हाथ में फोन है, उसको घुमा कर देखो ‘मेड इन चाइना’, शर्ट के पीछे ‘मेड इन चाइना’, जूते के नीचे ‘मेड इन चाईना’।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी जी सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवा रहे हैं। यह बहुत अच्छा काम है, मगर मूर्ति ‘मेड इन चाइना’। यह सरदार पटेल जी का अपमान है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी पूरे हिंदुस्तान में 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार देते हैं, चीन की सरकार हर 24 घंटे में 50,000 नए युवाओं को रोजगार देती है।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ युवाओं को रास्ता नहीं दिख रहा है। अब जब वो नरेन्द्र मोदी जी की ओर देखते हैं, तो कहते हैं आज हम अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, वह झूठ बोलते हैं।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मोदी ने किसानों को झूठ बोला, युवाओं को झूठ बोला, महिलाओं को झूठ बोला, कहते थे देश का चौकीदार बनूंगा, कालाधन मिटाऊँगा और आज युवाओं के सामने राफेल हवाई जहाज का मुद्दा है।’’ 

Web Title: rahul gandhi attacked narendra modi said made in china sardar patel statue of unity is insult of india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे