पी चिदंबरम से मुलाकात करने कल तिहाड़ जेल जाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी  

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 26, 2019 17:32 IST2019-11-26T17:32:13+5:302019-11-26T17:32:13+5:30

सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। ईडी ने धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi to meet P Chidambaram at Tihar Jail tomorrow | पी चिदंबरम से मुलाकात करने कल तिहाड़ जेल जाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी  

File Photo

Highlightsआईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मुलाकात करेंगे।कांग्रेस के दोनों नेता बुधवार (27 नवंबर) को तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मुलाकात करेंगे।

आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के दोनों नेता बुधवार (27 नवंबर) को तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सोनिया गांधी, डीके शिवकुमार, शशि थरूर और मनीष तिवारी मुलाकात कर चुके हैं। 

शशि थरूर और मनीष तिवारी ने सोमवार (25 नवंबर) को तिहाड़ जेल पहुंचकर पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद थरूर ने कहा था कि हम चिदंबरम के प्रति एकजुटता प्रकट करने आए थे। उन्होंने दावा किया था कि आज, संविधान के मूल आधार 'स्वतंत्रता' का हनन किया जा रहा है। चिदंबरम 98 दिन से जेल में हैं। किस लिए? 9.96 लाख रुपये का मामला है, लेकिन इसको लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि चेक से भुगतान हुआ। थरूर और तिवारी के साथ चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे। 


सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। ईडी ने धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और इस समय वह निचली अदालत के आदेश पर 27 नवंबर तक के लिये न्यायिक हिरासत में हैं। 

सीबीआई ने 15 मई, 2017 को दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये का धन प्राप्त करने की मंजूरी देने में अनियमितताएं हुई हैं। इसके बाद ईडी ने भी 2017 में ही इस संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया था। 

Web Title: Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi to meet P Chidambaram at Tihar Jail tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे