राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर, लेकिन धरना प्रदर्शन में देर से होगें शामिल

By शीलेष शर्मा | Updated: October 31, 2019 06:08 IST2019-10-31T06:08:42+5:302019-10-31T06:08:42+5:30

राहुल आंदोलन का हिस्सा बनेगें लेकिन इसके अंतिम चरण में क्योंकि वे नवंबर के प्रथम सप्ताह के अंत में स्वदेश लौट रहे है. कांग्रेस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि राहुल किस देश की यात्रा पर है.

Rahul Gandhi again on a foreign trip, but will be late in the pocket demonstration | राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर, लेकिन धरना प्रदर्शन में देर से होगें शामिल

राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर, लेकिन धरना प्रदर्शन में देर से होगें शामिल

Highlightsइस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो नंवबर को पार्टी के सभी बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें इस आंदोलन की रुपरेखा और उसकी रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा.

कांग्रेस पांच नवंबर से मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगी, लेकिन इसकी शुरुआत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं होगें क्योंकि वे एक बार फिर विदेश के लिए रवाना हो चुके है.

राहुल आंदोलन का हिस्सा बनेगें लेकिन इसके अंतिम चरण में क्योंकि वे नवंबर के प्रथम सप्ताह के अंत में स्वदेश लौट रहे है. कांग्रेस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि राहुल किस देश की यात्रा पर है. परंतु पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि राहुल विदेश यात्रा पर है, उनकी इस यात्रा का मकसद  ध्यानकेंद्र में कुछ समय गुजारने का है.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो नंवबर को पार्टी के सभी बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें इस आंदोलन की रुपरेखा और उसकी रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा. सूत्र बताते है कि कांग्रेस इस आंदोलन में अपने सहयोगी दलों को भी साथ लेने की तैयारी कर रही है.

अभी तक जो रणनीति बनी है उसके तहत एक नवंबर से आठ नवंबर तक देशभर में 35 संवाददाता सम्मेलन आयोजित किये जाएगें. जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता अलग-अलग जगह जाकर लोगों को बताएगें कि किस तरह मोदी सरकार जनविरोधी फैसले कर आम आदमी के जीवन को दुभर बना रही है.

पार्टी ने यह भी साफ किया कि राहुल के विदेश यात्रा रवाना होने से पहले इस कार्यक्रम के योजना पर उनसे लंबी चर्चा की गयी थी तथा उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम में अपना सहयोग देने का वचन भी दिया है.

Web Title: Rahul Gandhi again on a foreign trip, but will be late in the pocket demonstration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे