लाइव न्यूज़ :

ईडी ऑफिस के लिए राहुल गांधी का पैदल मार्च, सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ पहुंचे, प्रियंका गांधी भी मौजूद

By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2022 11:35 IST

राहुल गांधी आज धनशोधन मामले में ईडी के सवालों का सामना करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ईडी ऑफिस तक पैदल मार्च किया।

Open in App
ठळक मुद्दे'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ।राहुल गांधी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यालय पहुंचे।प्रियंका गांधी भी मार्च में हुईं शामिल, दिल्ली पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है।

नई दिल्ली: 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के सामने पेशी से पहले दिल्ली की सड़कों पर जबर्दस्त सियासी हंगामा चल रहा है। राहुल गांधीकांग्रेस मुख्यालय से पैदल ही ईडी ऑफिस के लिए निकले। उनके साथ प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इससे पहले ईडी के खिलाफ मार्च में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अकबर रोड पर एआईसीसी कार्यालय के आसपास के इलाकों से दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के आसपास धारा 144 भी लगा दी गई। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओँ का जुटना जारी रहा।

बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस को मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज सुबह अकबर रोड, क्यू प्वाइंट एपीजे कलाम रोड और मान सिंह रोड से हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। 

वहीं, इजाजत नहीं दिये जाने के बावजूद कांग्रेस नेताओं द्वारा मार्च का आह्वान करने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियाती तौर पर पर्याप्त बलों की तैनाती की गई है और सभी मार्गों पर अवरोधक लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की पेशी के दौरान कांग्रेस ने आज देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया है। ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धन शोधन के एक मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं।

ईडी ने सोनिया गांधी को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद ईडी ने उन्हें और समय देते हुए 24 जून को तलब किया है। सोनिया गांधी को हालांकि कल ही दोपहर बाद कोविड संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

टॅग्स :राहुल गांधीप्रवर्तन निदेशालयकांग्रेसप्रियंका गांधीसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की