नई दिल्ली: 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के सामने पेशी से पहले दिल्ली की सड़कों पर जबर्दस्त सियासी हंगामा चल रहा है। राहुल गांधीकांग्रेस मुख्यालय से पैदल ही ईडी ऑफिस के लिए निकले। उनके साथ प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इससे पहले ईडी के खिलाफ मार्च में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अकबर रोड पर एआईसीसी कार्यालय के आसपास के इलाकों से दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के आसपास धारा 144 भी लगा दी गई। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओँ का जुटना जारी रहा।
बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस को मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज सुबह अकबर रोड, क्यू प्वाइंट एपीजे कलाम रोड और मान सिंह रोड से हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया।
वहीं, इजाजत नहीं दिये जाने के बावजूद कांग्रेस नेताओं द्वारा मार्च का आह्वान करने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियाती तौर पर पर्याप्त बलों की तैनाती की गई है और सभी मार्गों पर अवरोधक लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की पेशी के दौरान कांग्रेस ने आज देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया है। ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धन शोधन के एक मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं।
ईडी ने सोनिया गांधी को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद ईडी ने उन्हें और समय देते हुए 24 जून को तलब किया है। सोनिया गांधी को हालांकि कल ही दोपहर बाद कोविड संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।