राहुल ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया, राज्य सरकारों से मदद की अपील की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 14:31 IST2021-07-12T14:31:12+5:302021-07-12T14:31:12+5:30

Rahul expressed grief over the deaths due to lightning, appealed to the state governments for help | राहुल ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया, राज्य सरकारों से मदद की अपील की

राहुल ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया, राज्य सरकारों से मदद की अपील की

नयी दिल्ली, 12 जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर सोमवार को दुख जताया और दोनों प्रदेशों की सरकार से आह्वान किया कि वे मृतकों के परिवारों की हर संभव सहायता करें।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 24 घंटे में 38 लोगों की जान गयी। इस दुखद घड़ी में उन सभी के प्रियजनों को शोक संवेदनाएं। राज्य सरकारों से अपील है कि मृतकों के परिवारजनों की हर संभव सहायता करें।’’

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। इनके अलावा कौशांबी और फिरोजाबाद जिलों में भी रविवार को आकाशीय बिजली से सात लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य के तीनों जिलों से कुल 12 लोगों के मौत की खबर आई है।

उधर, राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul expressed grief over the deaths due to lightning, appealed to the state governments for help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे