राहुल ने पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाली अवनि और दूसरे पदक विजेताओं को बधाई दी

By भाषा | Updated: August 30, 2021 11:18 IST2021-08-30T11:18:12+5:302021-08-30T11:18:12+5:30

Rahul congratulates Avani and other medalists for winning Paralympic gold | राहुल ने पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाली अवनि और दूसरे पदक विजेताओं को बधाई दी

राहुल ने पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाली अवनि और दूसरे पदक विजेताओं को बधाई दी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तोक्यो पैरालंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा तथा कुछ अन्य एथलीट के पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि इन खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिन की शुरुआत अवनि लेखरा के स्वर्ण जीतने की शानदार खबर सुनने के साथ हुई। बहुत बहुत बधाई। एक और बेटी ने भारत को गौरवान्वित किया।’’ राहुल गांधी ने पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट योगेश कथूनिया, देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर को भी बधाई दी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अवनि लेखरा को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ शानदार प्रदर्शन अवनि लेखरा जी। स्वर्ण पदक के लिए आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। पूरे देश के लिए यह गौरव का क्षण है। जय हिंद।’’ अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। योगेश कथूनिया ने पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ 56 वर्ग में इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। स्टार पैरा एथलीट और दो बार के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसमें सुंदर सिंह गुर्जर ने भी कांस्य पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul congratulates Avani and other medalists for winning Paralympic gold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे