राहुल ने ममता बनर्जी और स्टालिन को बधाई दी
By भाषा | Updated: May 2, 2021 22:34 IST2021-05-02T22:34:56+5:302021-05-02T22:34:56+5:30

राहुल ने ममता बनर्जी और स्टालिन को बधाई दी
नयी दिल्ली, दो मई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भाजपा को पराजित करने के लिए ममता बनर्जी जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं।’’
राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जीत के लिए द्रमुक नेता एम के स्टालिन को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया। हम आपके (स्टालिन) नेतृत्व में लोगों के भरोसे को सही साबित करेंगे।’’
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ममता को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज झांसी की रानी ने फिर से इतिहास लिख दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।